exam.rajpanchyat.gov.in -हर चौथा बनेगा सरकारी शिक्षक

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

प्रदेश भर में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कई जिलों में टेट परीक्षा उत्तीर्ण हर अभ्यर्थी सरकारी शिक्षक बन सकता है। यदि दूसरे जिलों के अभ्यर्थियों ने एक-दूसरे जिलों में आवेदन नहीं किए तो।

कुछ जिलों में टेट परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की कुल संख्या से अधिक शिक्षक भर्ती के पदों की संख्या है। इसके अलावा भी देखें तो इस बार सभी जिलों के टेट परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के पास सरकारी शिक्षक बनने का यह सुनहरा अवसर है। स्केल प्रथम (कक्षा पहली से पांचवीं) की परीक्षा देने के योग्य अभ्यर्थियों में से हर छठा अभ्यर्थी शिक्षक बन जाएगा। इसके अलावा स्केल द्वितीय (कक्षा छठी से आठवीं) परीक्षा के योग्य हर चौथा अभ्यर्थी शिक्षक बन सकेगा।

1.40 लाख हैं अभ्यर्थी
स्केल प्रथम की परीक्षा एस.टी.सी. व बीएड दोनों अभ्यर्थी दे सकते हैं। स्केल प्रथम के लिए एक लाख 40 हजार 174 अभ्यर्थी पात्र हैं, जो परीक्षा देंगे। जबकि स्केल प्रथम के शिक्षकों के पदों की संख्या 10 हजार 609 है। औसतन हर छठा अभ्यर्थी शिक्षक बन जाएगा। इसके अलावा स्केल द्वितीय के लिए आरटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी 1 लाख 10 हजार हैं और पदों की संख्या 28 हजार 935 पद हैं। औसतन हर चौथा शिक्षक सरकारी शिक्षक बन जाएगा। इसके अलावा अन्य जिलों में आर टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का अनुपात करीब 3:1 है। कुछ जिलों में अभ्यर्थी और पदों का अनुपात 4:1 व 5:1 का भी है।

ये योग्य
इस भर्ती में एस.टी.सी. व आरटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी केवल स्केल प्रथम की परीक्षा देने के योग्य है। जबकि बीएड डिग्रीधारी व आरटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी स्केल प्रथम व स्केल द्वितीय दोनों की परीक्षा देने योग्य है। इस कारण स्केल प्रथम परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए बीएसटीसी अभ्यर्थियों के लिए कॉम्पीटिशन कठिन माना जा रहा है।

यहां अभ्यर्थी कम, पद अधिक
जिला पद आरटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी
प्रतापगढ़ 1174 794
जालौर 1478 1062
पाली 2614 2751
बाड़मेर 2832 1909
जैसलमेर 505 717
राजसमन्द 2072 2359
बारां 826 1938
धौलपुर 626 2256

पद 20 अभ्यर्थी 22 हजार
कुछेक जिलों में पदों से कई गुना अधिक अभ्यर्थी हैं। प्रदेश में एक मात्र झुन्झुनूं जिला ऎसा है जहां केवल 20 ही पदों पर शिक्षक भर्ती होगी। लेकिन यहां आरटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या में करीब 20 हजार से अधिक है। इसके अलवा जयपुर जिले में 568 पदों के एवज में जिले में आरटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या सबसे अधिक 43 हजार है। इसी तरह अलवर जिले में 1866 पद और टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी करीब 20 हजार हैं। सीकर में 704 पद और अभ्यर्थी साढ़े 14 हजार हैं।

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

0 Click Hear For Comments:

Post a Comment

Ads

http://recruitment4yo.blogspot.in/p/join-by-mail-all-info.html

Rajasthn Teacher GK

Rajasthan CENSUS-2011 (1) सामान्य ज्ञान-1 (1) सामान्य ज्ञान-10 (1) सामान्य ज्ञान-11 (1) सामान्य ज्ञान-12 (1) सामान्य ज्ञान-13 (1) सामान्य ज्ञान-14 (1) सामान्य ज्ञान-15 (1) सामान्य ज्ञान-16 (1) सामान्य ज्ञान-17 (1) सामान्य ज्ञान-18 (1) सामान्य ज्ञान-19 (1) सामान्य ज्ञान-2 (1) सामान्य ज्ञान-20 (1) सामान्य ज्ञान-21 (1) सामान्य ज्ञान-22 (1) सामान्य ज्ञान-23 (1) सामान्य ज्ञान-24 (1) सामान्य ज्ञान-25 (1) सामान्य ज्ञान-27 (1) सामान्य ज्ञान-28 (1) सामान्य ज्ञान-29 (1) सामान्य ज्ञान-3 (1) सामान्य ज्ञान-30 (1) सामान्य ज्ञान-31 (1) सामान्य ज्ञान-32 (1) सामान्य ज्ञान-33 (1) सामान्य ज्ञान-34 (1) सामान्य ज्ञान-35 (1) सामान्य ज्ञान-36 (1) सामान्य ज्ञान-37 (1) सामान्य ज्ञान-38 (1) सामान्य ज्ञान-39 (1) सामान्य ज्ञान-4 (1) सामान्य ज्ञान-40 (1) सामान्य ज्ञान-41 (1) सामान्य ज्ञान-42 (1) सामान्य ज्ञान-43 (1) सामान्य ज्ञान-44 (1) सामान्य ज्ञान-45 (1) सामान्य ज्ञान-5 (1) सामान्य ज्ञान-6 (1) सामान्य ज्ञान-7 (1) सामान्य ज्ञान-8 (1) सामान्य ज्ञान-9 (1)

Popular Posts