प्रदेश में 41 हजार शिक्षकों की होनी है भर्ती
जयपुर. प्रदेश में होने वाली 41,000 शिक्षकों की भर्ती की परीक्षा में राजस्थान से संबंधित प्रश्न होंगे। इसके साथ ही सामान्य ज्ञान और अन्य विषयों को भी शामिल किया गया है। इनके लिए अलग अलग अंकों की निर्धारण भी किया गया है।
जिला परिषदों की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी किए जाने वाली विज्ञप्ति के अनुसार प्रश्न पत्र में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल होंगे। 200 अंकों की इस परीक्षा में समय 2 घंटे का होगा। इसमें तय पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। सवालों के जवाब ओआरएम सीट पर नीले या काले बॉल पेन से मार्क किए जाएंगे।
प्रथम स्तर -
कक्षा पहली से पांचवीं तक : विद्यालय विषयों की अंतर्वस्तुओं का स्तर माध्यमिक स्तर का होगा।
1. राजस्थान पर विशेष संदर्भ से सामान्य ज्ञान और सामयिक विषय - 60 अंक
2. राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान - 60 अंक
3. शैक्षणिक मनोविज्ञान - 07 अंक
4. विद्यालय विषय :
- हिंदी - 07 अंक
- अंग्रेजी - 07 अंक
- गणित - 07 अंक
- सामान्य विज्ञान - 07 अंक
- सामाजिक अध्ययन - 07 अंक
5. शैक्षणिक रीति विज्ञान
- हिंदी - 07 अंक
- अंग्रेजी - 07 अंक
- गणित - 08 अंक
- सामान्य विज्ञान - 08 अंक
- सामाजिक अध्ययन - 08 अंक
- कुल योग - 200
द्वितीय स्तर कक्षा - छठी से आठवीं तक : प्रश्नपत्रों की कठिनाई स्तर सीनियर सैकंडरी स्तर का होगा। आवेदक द्वितीय स्तर कक्षा के विषय अध्यापक के लिए उसी विषय के लिए पात्र होगा जो कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट) के प्रमाण पत्र में अर्हक विषय के रूप में अंकित है।
1. राजस्थान के विशेष संदर्भ में सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाएं - 20 अंक
2. राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान - 20 अंक
3. शैक्षिक मनोविज्ञान - 20 अंक
4. बाल मनोविज्ञान - 20 अंक
5. विद्यालय विषय (पाठ्य विवरण की अंतर्वस्तु सेकेंडरी स्तर की होगी)
कुल योग -- 200 अंक
मैरिट में दो समान होने पर :
मैरिट में दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के समान प्राप्तांक होने पर इनकी जन्म तिथि के आधार पर वरियता निर्धारित की जाएगी। जन्मतिथि और प्राप्तांक समान होने पर अभ्यर्थी की उच्च शैक्षणिक योग्यता के आधार पर वरियता तय की जाएगी। उच्च शैक्षणिक योग्यता एवं जन्म तिथि समान होने पर अभ्यर्थी की निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में प्राप्तांकों के प्रतिशत के आधार पर वरियता निर्धारित की जाएगी। सभी परिस्थितियां समान होने पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यता उत्तीर्ण किए गए वर्ष के आधार पर वरियता निर्धारित की जाएगी।
1 Click Hear For Comments:
30 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अगले माह से शुरू
सरकार के खिलाफ अब सरकारी शिक्षक उतरे सड़कों पर
शिक्षकों को मिल सकता है जल्द वेतन
शिक्षकों का जयपुर में प्रदर्शन कल
सहायक भर्ती में कंप्यूटर शिक्षकों को शामिल नहीं करने पर जवाब तलब
जयपुर धरना देने जाएंगे शिक्षक
क्रमिक अनशन में भाग लेंगे शिक्षक
रीट की विज्ञप्ति इसी महीने जारी नहीं हुई तो प्रदेश में आंदोलन
बैठक में शिक्षकों ने रखी समस्याएं
शिक्षकों की कमी के चलते धरने पर बैठे छात्र, स्कूल को लगाया ताला
शिक्षक संघ की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
साल में दो बार होगा शिक्षकों का मूल्यांकन
स्टाफिंग पैटर्न में उलझा शिक्षा विभाग
कम्प्यूटर प्रशिक्षित शिक्षकों को सहायक भर्ती में शामिल करें
Post a Comment