rajasthan 3rd grade teacher recruitment-अब युवाओं को ऑनलाइन आवेदन का इंतजार

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

जिला परिषदों के जरिए होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में अब बीएड डिग्रीधारी युवाओं को ऑनलाइन आवेदन शुरू होने का इंतजार है। प्रदेश की ज्यादातर जिला परिषदों ने शिक्षक भर्ती को लेकर विज्ञप्ति भी जारी कर दी है। युवाओं की आवेदन के लिए ज्यादा पदों वाले जिलों पर खास नजर है। जिला परिषदों की ओर से जारी विज्ञप्ति में विषयवार पदों के निर्धारण को लेकर भी अभ्यर्थियों में असमंजस है। भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से दो मार्च से ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि दो अप्रेल निर्धारित है।

युवाओं की कठिन राह
जिला परिषदों के जरिए होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सबसे ज्यादा कठिन राह शेखावाटी के विद्यार्थियों की मानी जा रही है। शेखावाटी के करीब 50 हजार से अधिक टेट पास बीएड डिग्रीधारी युवाओं के मुकाबले काफी कम पद हैं। शेखावाटी के तीनों जिलों में कुल 1805 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें सीकर जिले में 704, चूरू में 1081 व झुंझुनूं में 20 पद है। झुंझुनूं जिले में महज 20 पद होने के कारण यहां के अभ्यर्थी नागौर व बाड़मेर सहित अन्य जिलों में आवेदन करने का मानस बना रहे हैं।

विषयों का पता नहीं
शिक्षक भर्ती में द्वितीय स्तर की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों में अभी सिलेबस को लेकर काफी असमंजस है। शिक्षक भर्ती की तैयारी करने
वाले मनोज नेहरा व भंवर बीरड़ा ने बताया कि द्वितीय स्तर में विषयों के लिए 120 अंक निर्धारित किए है। जबकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि विषय में कौनेसे विषय शामिल है। उन्होंने बताया कि जिला परिषद की ओर से जारी विज्ञप्ति में सिर्फ 120 अंकों की विषय बताई गई है। इसको भाष्ाा के दो विषयों व कई एक विषय से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी इसकी सही जानकारी नहीं है।

कब आएगा द्वितीय श्रेणी का परिणाम
आरपीएससी की ओर से दिसम्बर महीने में हुई द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम अभी तक नहीं आने के कारण करीब 20 हजार अभ्यर्थियों के सामने अजीब स्थिति खड़ी हो गई है। द्वितीय श्रेणी की परीक्षा देने वाले बृजमोहन महला व कृष्णा कुमारी ने बताया कि पंचायतीराज विभाग ने तृतीय श्रेणी की विज्ञप्ति जारी कर दी है। यदि परीक्षा में चयन हो जाता है तो इस परीक्षा में आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। यदि सलेक्शन नहीं होता है तो अभी से परीक्षा की तैयारी शुरू करनी पड़ेगी।
source- Rajasthanpatrika

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

rajasthan 3rd grade teacher recruitment | www.exam.rajpanchyat

शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
राजसमंद त्न जिले में 2072 पदों के लिए तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन जमा कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू होगी एवं 3 अपै्रल, 12 तक आवेदन जमा किए जाएंगे। जिला परिषद सीईओ रामनिवास जाट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए रविवार को विज्ञप्ति जारी की। कक्षा 1 से 5 एवं कक्षा 6 से 8 के लिए अलग अलग पारी में परीक्षा होगी। इसके लिए 2 मार्च से ऑनलाइन आवेदन जमा होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। परीक्षा नियमावली संबंधी विस्तृत विज्ञप्ति वेबसाइट 222.द्ग3ड्डद्व.ह्म्ड्डद्भश्चड्डठ्ठष्द्धड्ड4ड्डह्ल.द्दश1.द्बठ्ठ पर उपलब्ध रहेगी। इसमें 1 जनवरी, 2013 तक 35 वर्ष पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थी आवेदन भर सकेंगे। इन कर्मचारियों के लिए अंशदायी पेंशन योजना लागू होगी।
बावड़ी में महिला की लाश मिली
नाथद्वारा त्न लाल बाग क्षेत्र स्थित भंडारी बावड़ी में रविवार शाम महिला की लाश मिली। लाश करीब तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। एएसआई हाल सिंह ने बताया कि पुलिस को उद्यान अधीक्षक हरि सिंह राजपुरोहित ने भंडारी बावड़ी में लाश की सूचना दी थी। पुलिस के जवानों ने क्षेत्र के लोगों की मदद से शव को निकाला। शव करीब तीन दिन पुराना था, जिसमें गलन होने लगी थी। मृतका की उम्र करीब 35 साल है, जिसने पीली साड़ी व कॉफी कलर का लहंगा पहन रखा था। शिनाख्त में नाकाम रहने पर शव को चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवा दिया गया।
दहेज के लिए महिला को
घर से निकाला
रेलमगरा (ग्रामीण)त्न गमेरपुरा की महिला को दहेज के लिए घर से निकालने का मामला थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार गमेरपुरा निवासी उदी पत्नी माधवलाल सालवी ने यह रिपोर्ट दर्ज करवाई।प्रार्थी ने पति माधव लाल, ससुर गणेश लाल, सास गंगा देवी को नामजद करवाया है।

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

rajasthan 3rd grade teacher recruitment

आर टेट पास किए बैगर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल करने की मांग

नोखा 25 फरवरी। नोखा के बेरोजगार शिक्षकों ने शनिवार को मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजकर मांग की है कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सभी बी.एड योग्यता धारियों को शामिल किया जाए तथा इस परीक्षा में बिना आरटेट पास किए हुए को भी इस परीक्षा में शामिल किया जाए। ज्ञापन में कहा है कि अगर भती से पहले आरटेट या वंचितों को नहीं बिठाया तो बेरोजगार वंचित रह सकते है क्योंकि जिन्होंने सात वर्ष पहले बी.एड की है वह आगामी भर्ती तक उम्र की सीमा पार हो जाएगा। आरटेट  पारीक्ष छ: माह पहले प्रस्तावित थी तो उसे जनवारी माह में क्यो नहीं करवाई यदि जनवरी माह में आयोजित होती तो वंचितों को इस परीक्षा में बैठने का मौका मिलता। ज्ञापन में मुख्यमंत्री को चेतानवनी देते हुए कहा है कि अगर इस तृतीय श्रेणी शिक्षक भती बिना टेट पास को नहीं बिठाया तो आंदोलन किया जाएगा।

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Teacher in Rajasthan- शिक्षक भर्ती परीक्षा आरपीएससी से नहीं हुई तो आमरण अनशन

तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा आरपीएससी से कराने की मांग को लेकर रविवार को बेरोजगार शिक्षकों ने आरपीएससी संघर्ष समिति अध्यक्ष श्यामलाल बुनकर के नेतृत्व में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि भर्ती परीक्षा आरपीएससी से नहीं की गई तो छात्रआमरण अनशन करेंगे।
तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती सरकार जिला परिषद से करवा रही है जिसको लेकर छात्रों में रोष है। छात्रों ने बताया कि सरकार जिला परिषद से 41 हजार शिक्षकों की भर्ती निकालकर विषयवार परीक्षा आयोजित करा रही है। प्रत्येक जिले में अलग- अलग विषयों के पदों पर आवेदन मांगे हैं, जिसके चलते प्रत्येक वर्ग के हिस्से में बहुत कम पद आ रहे हैं। सभी जिलों की परीक्षा आयोजित होने से अभ्यर्थी एक ही जिले में परीक्षा दे सकता है, जिससे अभ्यर्थियों को नौकरी में मौका नहीं मिलेगा। जिले में कम मैरिट जाने से कम प्राप्तांक वाले अभ्यर्थी भी नियुक्त हो जाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि मांगें नहीं मानी तो उपखंड कार्यालय, मुख्यमंत्री निवास पर धरना प्रदर्शन व अनशन किया किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान श्यामलाल बुनकर, पवन कुमार जांगिड़, मदनलाल, रामवतार, सोहनलाल, बाबूलाल, पूरणमल मल, मुकेश गुर्जर, मुकेश यादव, मनोज बुनकर, कांतिलाल आदि मौजूद थे। छात्रों ने कस्बे के मुख्य मार्गों से विरोध में रैली भी निकाली।
source- भास्कर न्यूज त्न मनोहरपुर 
 

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Exam.Rajpanchyat-अध्यापकों के 1547 पद-अजमेर

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए जिला परिषद द्वारा शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर दी गई। जिला परिषद अजमेर द्वारा तृतीय श्रेणी अध्यापक प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 5 तक) के लिए 194 एवं उप्रावि (कक्षा 6 से 8) के लिए 1353 सहित कुल 1547 पदों के लिए ली जाने वाली परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 मार्च से विभाग की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि विज्ञापित पदों में कमी या बढ़ोतरी हो सकती है। इसके लिए अलग से विज्ञप्ति जारी नहीं की जाएगी।

अलग-अलग पारी में होगी परीक्षा: तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती हेतु जिला परिषद द्वारा लिखित परीक्षा जिले में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर एक ही निर्धारित तिथि को प्रथम स्तर कक्षा 1-5 एवं द्वितीय स्तर 6-8 के लिए अलग-अलग पारी में आयोजित की जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन पत्र एवं प्रतियोगी परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.exam.rajpanchayat.gov.in पर 2 मार्च से उपलब्ध होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल को रात्रि 12 बजे तक है। इसके उपरांत ऑनलाइन लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Ads

http://recruitment4yo.blogspot.in/p/join-by-mail-all-info.html

Rajasthn Teacher GK

Rajasthan CENSUS-2011 (1) सामान्य ज्ञान-1 (1) सामान्य ज्ञान-10 (1) सामान्य ज्ञान-11 (1) सामान्य ज्ञान-12 (1) सामान्य ज्ञान-13 (1) सामान्य ज्ञान-14 (1) सामान्य ज्ञान-15 (1) सामान्य ज्ञान-16 (1) सामान्य ज्ञान-17 (1) सामान्य ज्ञान-18 (1) सामान्य ज्ञान-19 (1) सामान्य ज्ञान-2 (1) सामान्य ज्ञान-20 (1) सामान्य ज्ञान-21 (1) सामान्य ज्ञान-22 (1) सामान्य ज्ञान-23 (1) सामान्य ज्ञान-24 (1) सामान्य ज्ञान-25 (1) सामान्य ज्ञान-27 (1) सामान्य ज्ञान-28 (1) सामान्य ज्ञान-29 (1) सामान्य ज्ञान-3 (1) सामान्य ज्ञान-30 (1) सामान्य ज्ञान-31 (1) सामान्य ज्ञान-32 (1) सामान्य ज्ञान-33 (1) सामान्य ज्ञान-34 (1) सामान्य ज्ञान-35 (1) सामान्य ज्ञान-36 (1) सामान्य ज्ञान-37 (1) सामान्य ज्ञान-38 (1) सामान्य ज्ञान-39 (1) सामान्य ज्ञान-4 (1) सामान्य ज्ञान-40 (1) सामान्य ज्ञान-41 (1) सामान्य ज्ञान-42 (1) सामान्य ज्ञान-43 (1) सामान्य ज्ञान-44 (1) सामान्य ज्ञान-45 (1) सामान्य ज्ञान-5 (1) सामान्य ज्ञान-6 (1) सामान्य ज्ञान-7 (1) सामान्य ज्ञान-8 (1) सामान्य ज्ञान-9 (1)

Popular Posts