बीकानेर त्न जिला परिषद ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है। इसी माह की 27 तारीख को विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। बीकानेर में 881 रिक्त पदों के लिए शिक्षकों की भर्ती होगी। फार्म ऑन लाइन भरे जाएंगे। राज्य सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए जिला कलेक्टर डॉ. पृथ्वी को समन्वयक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एम.एल.खींची को अतिरिक्त समन्वयक बनाया है। खींची ने बताया कि जिले में कुल रिक्त पदों की संख्या 912 है। इनमें से गुर्जर आरक्षण के कारण चार प्रतिशत पद रिजर्व रखे जाएंगे। शेष रिक्त 881 पदों के लिए विज्ञप्ति 27 फरवरी को जारी कर दी जाएगी। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के फार्म दो मार्च से पंचायतराज विभाग की वेब साइट 222.द्ग3ड्डद्व.ह्म्ड्डद्भश्चड्डठ्ठष्द्धड्ड4ड्डह्ल.द्दश1.द्बठ्ठ पर ऑन लाइन उपलब्ध होंगे। फार्म भरने की अंतिम तिथि दो अप्रैल रखी गई है। कियोस्क पर फार्म भरने का शुल्क दस रुपए रखा गया है। प्रश्न पत्र राज्य स्तर पर सभी जिलों के अलग-अलग होंगे। परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले चरण में प्राथमिक विद्यालय और दूसरे चरण में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। बिक्री कर चोरी पर ढाई लाख का जुर्माना वसूला
बीकानेर त्न वाणिज्यिक कर विभाग ने बिक्री कर चोरी के दो मामलों में करीब ढाई लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। उपायुक्त प्रशासन पदमेश तैलंग ने बताया कि देसी घी और मोबिल ऑयल से लदे ट्रक से एक लाख तीन हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है। यह ट्रक हनुमानगढ़ से माल लेकर जोधपुर की ओर जा रहा था। एंटीविजन विंग ने इसे महाजन के पास चैकिंग के दौरान पकड़ा था। इसी प्रकार पवनपुरी क्षेत्र में पिछले दिनों किए गए फर्नीचर के प्रतिष्ठान पर सर्वे में एक लाख 45 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
पूर्व सरपंच के विरुद्ध जांच के आदेश
बीकानेर त्नभ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की अदालत ने भ्रष्टाचार के एक मामले की सुनवाई कर ग्राम पंचायत सारूंडा की तत्कालीन सरपंच हवाकंवर, पूर्व सरपंच गोविंदसिंह एवं उसके पुत्र दलपत सिंह एवं तत्कालीन ग्राम सेवक जयसिंह राजपूत के विरुद्ध एसीबी की बीकानेर चौकी को जांच के आदेश दिए हैं। प्रकरण के अनुसार परिवादी सारूंडा निवासी गणेशराम डूडी ने एडवोकेट गोविंद डूडी के मार्फत इस्तगासा पेश कर आरोप लगाया है कि आरोपियों ने आपराधिक षडयंत्र से व्यापारिक जमीन को अपनी न होते हुए भी पुश्तैनी बताकर आवासीय प्रयोजन के पट्टे जारी कर राज्य सरकार को लाखों रुपए की हानि पहुंचाई। उत्तर-पूर्वी हवा से गिरा पारा
बीकानेर त्न बीते 24 घंटे से चल रही उत्तर-पूर्वी हवा के कारण तापमान फिर से लुढ़कने लगा है। बीती रात चार किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवा के कारण न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो 24 घंटे पूर्व के मुकाबले तीन डिग्री सेल्सियस कम है। शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में धूप निकलने के बाद भी हवा में ठंडक रही। इस कारण सुबह-शाम सर्दी का प्रभाव अधिक हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि कई दिनों से हवा के रुख में बार-बार तब्दीली हो रही है। गुरुवार से लगातार उत्तर-पूर्वी हवा चलने के तापमान फिर से कम होने लगा है। यदि शनिवार को भी हवा का रुख यही रहा तो तापमान में और गिरावट हो सकती है।
बीकानेर त्न वाणिज्यिक कर विभाग ने बिक्री कर चोरी के दो मामलों में करीब ढाई लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। उपायुक्त प्रशासन पदमेश तैलंग ने बताया कि देसी घी और मोबिल ऑयल से लदे ट्रक से एक लाख तीन हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है। यह ट्रक हनुमानगढ़ से माल लेकर जोधपुर की ओर जा रहा था। एंटीविजन विंग ने इसे महाजन के पास चैकिंग के दौरान पकड़ा था। इसी प्रकार पवनपुरी क्षेत्र में पिछले दिनों किए गए फर्नीचर के प्रतिष्ठान पर सर्वे में एक लाख 45 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
पूर्व सरपंच के विरुद्ध जांच के आदेश
बीकानेर त्नभ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की अदालत ने भ्रष्टाचार के एक मामले की सुनवाई कर ग्राम पंचायत सारूंडा की तत्कालीन सरपंच हवाकंवर, पूर्व सरपंच गोविंदसिंह एवं उसके पुत्र दलपत सिंह एवं तत्कालीन ग्राम सेवक जयसिंह राजपूत के विरुद्ध एसीबी की बीकानेर चौकी को जांच के आदेश दिए हैं। प्रकरण के अनुसार परिवादी सारूंडा निवासी गणेशराम डूडी ने एडवोकेट गोविंद डूडी के मार्फत इस्तगासा पेश कर आरोप लगाया है कि आरोपियों ने आपराधिक षडयंत्र से व्यापारिक जमीन को अपनी न होते हुए भी पुश्तैनी बताकर आवासीय प्रयोजन के पट्टे जारी कर राज्य सरकार को लाखों रुपए की हानि पहुंचाई। उत्तर-पूर्वी हवा से गिरा पारा
बीकानेर त्न बीते 24 घंटे से चल रही उत्तर-पूर्वी हवा के कारण तापमान फिर से लुढ़कने लगा है। बीती रात चार किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवा के कारण न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो 24 घंटे पूर्व के मुकाबले तीन डिग्री सेल्सियस कम है। शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में धूप निकलने के बाद भी हवा में ठंडक रही। इस कारण सुबह-शाम सर्दी का प्रभाव अधिक हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि कई दिनों से हवा के रुख में बार-बार तब्दीली हो रही है। गुरुवार से लगातार उत्तर-पूर्वी हवा चलने के तापमान फिर से कम होने लगा है। यदि शनिवार को भी हवा का रुख यही रहा तो तापमान में और गिरावट हो सकती है।
www.exam.rajpanchyat.gov.in
0 Click Hear For Comments:
Post a Comment