Teacher info-हजारों अभ्यर्थी नहीं दे सकेंगे शिक्षक भर्ती परीक्षा..........

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

हजारों अभ्यर्थी नहीं दे सकेंगे शिक्षक भर्ती परीक्षा..........

 जोधपुर.जिला परिषद ने पंचायतीराज विभाग की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए बीएड पास और टेट में फर्स्ट लेवल उत्तीर्ण अभ्यर्थी को योग्य नहीं माना है। बीएसटीसी उत्तीर्ण और फर्स्ट लेवल पास अभ्यर्थी ही इस पद के योग्य होंगे और उनके आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। हाल में हाईकोर्ट द्वारा दिया गया लेवल फर्स्ट में बीएड अभ्यर्थियों को शामिल करने का अंतरिम आदेश केवल याचिका दायर करने वाले नौ अभ्यर्थियों को ही मिला है, जबकि हजारों अभ्यर्थी यही समझ रहे हैं कि वे भी इस लेवल की परीक्षा दे सकेंगे।

राज्य सरकार के आदेश पर प्रदेश में 41 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती जिला परिषद के माध्यम से हो रही है। यह परीक्षा जिला स्तर पर होगी जिसके ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल तय की गई है। गंभीर बात यह है कि तकनीकी खामियों के कारण इस परीक्षा में बीएड के साथ टेट में लेवल फर्स्ट पास अभ्यर्थी शामिल नहीं हो सकेंगे, लेकिन बीएसटीसी और लेवल फर्स्ट पास अभ्यर्थी इस पद के योग्य होंगे। ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी बीएड के साथ टेट सेकंड लेवल उत्तीर्ण है तो वह तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए योग्य होगा।

ये है खामी

अगर कोई अभ्यर्थी बीएड के साथ टेट का लेवल फर्स्ट उत्तीर्ण है तो इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेगा, जबकि बीएसटीसी के साथ कोई अभ्यर्थी टेट का लेवल फर्स्ट उत्तीर्ण है तो इस परीक्षा के योग्य माना जाएगा। इसमें सबसे बड़ी तकनीकी खामी यह है कि सरकार बीएड डिग्रीधारी को टेट के लेवल सैकंड उत्तीर्ण होने पर इस परीक्षा के योग्य मान रही है, लेकिन लेवल सैकंड में अगर कोई अनुत्तीर्ण है और लेवल फर्स्ट पास है तो उसे योग्य नहीं मान रही।

ऐसे में प्रदेश में हजारों अभ्यर्थियों ने इसी गफलत में आवेदन किया है कि वे इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद नियुक्ति के हकदार होंगे, जबकि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के नियमों में ऐसा नहीं है। इसके अलावा टेट परीक्षा के दौरान भी अभ्यर्थियों को यह नहीं बताया गया कि बीएड के साथ लेवल फर्स्ट उत्तीर्ण करने वालों को इसके योग्य नहीं माना जाएगा।

इनको ही फायदा क्यों

एनसीटीई के नियमों के तहत सरकार ने बीएसटीसी के साथ टेट में लेवल फर्स्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के योग्य माना है। हालांकि एनसीटीई के नियमों में ही बीएड उत्तीर्ण को टेट की सैकंड लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर इस पद के योग्य माना गया है, लेकिन लेवल फर्स्ट पास को योग्य नहीं माना गया है।

क्या है लेवल फर्स्ट और सैकंड

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट ) ने पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों के लिए लेवल फर्स्ट और छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाने के लिए लेवल सैकंड की परीक्षा आयोजित की। इसमें लेवल फर्स्ट उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को पहली से पांचवीं और लेवल सैकंड उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को छठी से आठवीं कक्षा पढ़ाने के काबिल माना। टेट के दोनों लेवल क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ाने और तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने का सर्टिफिकेट दिया गया।
फिर भी आवेदन ले रहे हैं

जिन हजारों अभ्यर्थियों ने बीएड के साथ लेवल फर्स्ट का सर्टिफिकेट लगाकर तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा का आवेदन भरा है, उनके आवेदनों का क्या होगा? इस संबंध में जिला परिषद ने कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है, जबकि अभ्यर्थी इसी गफलत में ऑनलाइन फार्म भर रहे हैं कि वे शिक्षक भर्ती परीक्षा दे सकेंगे और उनका चयन हो जाएगा। यही नहीं, जिला परिषद के प्रशासनिक अधिकारियों को यह बात पता होने के बावजूद ऑनलाइन आवेदन में यह बात नहीं दर्शाई और अभ्यर्थियों से आवेदन लिए जा रहे हैं।


9 अभ्यर्थी ही बैठ सकेंगे परीक्षा में

'राजेश कुमार मीणा सहित जो 9 अभ्यर्थी इस मामले में हाईकोर्ट में गए। उन्हें न्यायालय ने अपने अंतरिम आदेश में राहत देते हुए परीक्षा में बैठने की इजाजत दी है, लेकिन न्यायाधीश मोहम्मद रफीक ने यह कहा कि इन अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम सील्ड रखें और अदालत की अनुमति के बिना घोषित नहीं किए जाएं।'

बीएड व टेट लेवल फर्स्ट उत्तीर्ण ही योग्य

'जितने भी अभ्यर्थी बीएड के साथ टेट का लेवल फर्स्ट उत्तीर्ण हैं, वे इस पद के योग्य नहीं होंगे। बीएसटीसी के साथ टेट का लेवल फर्स्ट उत्तीर्ण अभ्यर्थी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेगा। इसके अलावा बीएड के साथ टेट का लेवल सैकंड उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकेगा।'

सुरेश नवल, एसीईओ, जिला परिषद

source- bhaskar.com
Enter your email address:for Gk and Job News

अपने मेल बॉक्‍स में फ्री सामान्‍य ज्ञान के लिए अपना ईमेल Subscribe करें

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

exam.rajasthan | ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती : सिलेबस के कारण अटकी परीक्षा की तैयारी

सीकर.ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी के आगे सिलेबस आ रहा है। पंचायत राज मई में परीक्षा करवाना चाहता है। विभाग ने सितंबर 2011 को सिलेबस जारी किया था। उस वक्त विषयवार भर्ती की योजना नहीं थी। जारी सिलेबस में कक्षा छह से आठ तक के लिए विद्यालय विषय के 120 अंक तय किए गए थे।

अभ्यर्थियों का कहना है कि इसमें सिलेबस में क्या आएगा? परीक्षा में कौनसी क्लास तक का सिलेबस होगा यह तय होना बाकी है। सिलेबस में देरी की वजह से तैयारी पर पूरा फर्क पड़ जाएगा। सीकर जिले में कुल 727 के मुकाबले 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। सबसे बड़ी परेशानी विज्ञान, गणित व सामाजिक अध्ययन की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के सामने है। क्योंकि इनमें दो से तीन हजार अभ्यर्थी प्रत्येक विषय के लिए फाइट करेंगे।

दो मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। कुछ खास बातें कक्षा एक से पांच तथा कक्षा छह से आठ तक के लिए परीक्षा एक ही दिन दो अलग-अलग पारियों में होगी। परीक्षा का समय दो घंटे रहेगा। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे। परीक्षा का पूर्णाक 200 रखा गया है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न का एक तिहाई अंक भी काटा जाएगा। सीनियर सैकंडरी स्तर के कुछ सवाल भी होंगे।

बाजार में अभी तक गाइड भी नहीं कक्षा छह से आठ तक का सिलेबस अभी तक सही तरीके से तय नहीं होने के कारण बाजार में किसी भी प्रकाशक ने गाइड भी नहीं उतारी है। हर कोई इस असमंजस में है कि कक्षा छह व सात का सिलेबस एनसीईआरटी का रहेगा या फिर राजस्थान पाठ्यपुस्तक मंडल का। क्योंकि इन कक्षाओं में अगले साल से एनसीईआरटी का सिलेबस लागू किया गया है।बाजार में किताबें भी आ चुकी है। पंचायत राज विभाग का सिलेबस जारी होने के बाद ही प्रकाशक भी गाइड जारी करेंगे।

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Exam.Rajpanchyat | हर चौथा बनेगा सरकारी शिक्षक

अलवर। प्रदेश भर में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अभ्यर्थियों ने एक-दूसरे जिलों में आवेदन नहीं किए तो टेट परीक्षा उत्तीर्ण करीब-करीब हर अभ्यर्थी सरकारी शिक्षक बन सकता है। कुछ जिलों में टेट परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की कुल संख्या से अधिक शिक्षक भर्ती के पदों की संख्या है। स्केल प्रथम (कक्षा पहली से पांचवीं) की परीक्षा देने के योग्य अभ्यर्थियों में से हर छठा अभ्यर्थी शिक्षक बन जाएगा। इसके अलावा स्केल द्वितीय (कक्षा छठी से आठवीं) परीक्षा के योग्य हर चौथा अभ्यर्थी शिक्षक बन सकेगा।
स्केल प्रथम में 1 लाख 40 हजार अभ्यर्थी - स्केल प्रथम की परीक्षा एस.टी.सी. व बीएड दोनों अभ्यर्थी दे सकते हैं। स्केल प्रथम के लिए एक लाख 40 हजार 174 अभ्यर्थी पात्र हैं, जो परीक्षा देंगे। जबकि स्केल प्रथम के शिक्षकों के पदों की संख्या 10 हजार 609 है। इसके अलावा स्केल द्वितीय के लिए आरटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी 1 लाख 10 हजार हैं और पदों की संख्या 28 हजार 935 पद हैं। औसतन हर चौथा शिक्षक सरकारी शिक्षक बन जाएगा।
पद 20 अभ्यर्थी 22 हजार
कुछेक जिलों में पदों से कई गुना अधिक अभ्यर्थी हैं। प्रदेश में एक मात्र झुन्झुनूं जिला ऎसा है जहां केवल 20 ही पदों पर शिक्षक भर्ती होगी। लेकिन यहां आरटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या में करीब 20 हजार से अधिक है। इसके अलवा जयपुर जिले में 568 पदों के एवज में जिले में आरटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या सबसे अधिक 43 हजार है। 
source- Rajasthan patrika

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Exam.Rajpanchyat.gov.in | शिक्षक भर्ती की तैयारी 'थर्ड' ग्रेड

जयपुर। भले ही राज्य सरकार तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के नाम पर खूब वाहवाही बटोर रही हो, लेकिन सच्चाई यह है कि जिला परिषद सीईओ से लेकर मंत्री तक को यह नहीं पता कि परीक्षा कौन कराएगा, इसके पेपर कौन तैयार कराएगा और यह कैसे होनी है।

जबकि पंचायती राज विभाग द्वारा होने वाली इस परीक्षा के लिए विभिन्न जिला परिषद विज्ञापन देने में लगे हैं। इन्होंने भी आगे की प्रक्रिया के लिए ऊपर से आदेश आने की बात कही। परीक्षा में आवेदन कैसे किया जाए, अभ्यर्थियों में इस पर भी असमंजस है। इसके लिए हैल्पलाइन नहीं बनाई गई है।
जिम्मेदारी से बचे जिम्मेदार
पंचायती राज मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय ने कहा कि उन्हें यह नहीं पता कि परीक्षा का आयोजन कौन करवाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि इसकी योजना बन रही है और उस पर अंतिम मुहर मुझे और मुख्यमंत्री को ही लगानी है। वहीं, अतिरिक्त मुख्य पंचायत राज सचिव सी. एस. राजन ने शादी में होने की बात कहकर बाद में संपर्क करने को कह दिया। 
बीएड वाले सिर्फ लेवल 2 के ही योग्य
शनिवार को जारी हुए श्रीगंगानगर, भरतपुर, बारां जिला परिषदों के विज्ञापन में बीएड योग्यताधारियों को सिर्फ लेवल 2 के लिए योग्य बताया गया है। लेवल 2 यानी कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के योग्य। जबकि इन अभ्यर्थियों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टैट) 2011 में दोनों लेवल की परीक्षा दिलाई गई थी। तब कहा गया था कि बीएड धारी यदि लेवल 1 (कक्षा 1 से 5 तक) भी पास करते हैं तो उन्हें एक ब्रिज कोर्स करना होगा। जनवरी 2012 उस कोर्स की मियाद थी। सरकार ने इस दौरान इस टेस्ट का आयोजन ही नहीं किया। ऎसे में सरकारी गलती या विज्ञापन की गफलत से अभ्यर्थियों में भारी असमंजस है। 
जो आदेश मिलेगा वैसा करेंगे
जयपुर सीईओ सीएल मीणा और श्रीगंगानगर सीईओ बलदेव से सवाल-जवाब
आपने तृतीय श्रेणी परीक्षा का विज्ञापन जारी किया है?
सीईओ जयपुर: पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार विज्ञापन दिया गया है। भर्ती प्रक्रिया का काम निजी एजेंसी को सौंपा है, जो ऑनलाइन फॉर्म लेकर जिला परिषदों के खातों में शुल्क जमा करेंगी।
सीईओ श्रीगंगानगर : ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। विस्तृत जानकारी विज्ञापन में है।
परीक्षी कैसे होगी और पेपर कौन तैयार करवाएगा?
सीईओ जयपुर : अब तक कोई गाइडलाइन नहीं है। जैसा आदेश मिलेगा, वैसे ही काम कर लेंगे।
सीईओ श्रीगंगानगर : कोई आदेश नहीं मिला है। विज्ञापन जारी करने को कहा था, कर दिया। आगे का आदेश मिलने पर काम करेंगे।

source - rajasthan patrika हीरेन जोशी / विकास शर्मा

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Rajasthan 3rd grade Teacher recruitment | हजार में बनेगा केवल एक शिक्षक-झुंझुनूं

जिला परिषद के माध्यम से जिला अनुसार थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती करने के फैसले ने जिले के हजारों अभ्यर्थियों को दूसरे जिलो में जाने को मजबूर कर दिया है। अब तक शिक्षक चयन परीक्षाओं में दबदबा बना चुका झुंझुनूं के अभ्यर्थियों के लिए यहां मुकाबला कड़ा होना है। पद के मुकाबले यहां १००० गुना ज्यादा दावेदार हैं।
अधिकांश शिक्षक भर्ती अब तक आरपीएससी के माध्यम से होती रही है। इनमें राज्य स्तर पर पद और मेरिट रहने के कारण जिले के युवाओं का दबदबा रहा। इस बार जिला स्तर पर पद आबंटित कर थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। 41 हजार शिक्षकों के लिए होने वाली भर्ती में झुंझुनूं जिले को महज 20 पद मिले हैं। जिले में 20 हजार से अधिक आरटेट प्रमाण पत्र धारक हैं जो शिक्षक भर्ती के लिए काफी समय से तैयारी कर रहे हैं। जिले को मिले इतने कम पदों ने इनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। यदि जिला परिषद के माध्यम से भर्ती हुई तो जिले के हजारों युवाओं को उन जिलों की ओर रुख करना पड़ेगा जहां पद के मुकाबले अभ्यर्थी कम हैं।
इन जिलों में जा सकते हैं
जिले के शिक्षित बेरोजगार उन जिलो से आवेदन करेंगे जहां पद के मुकाबले आरटेट प्रमाण पत्र धारक कम हैं। मसलन प्रतापगढ़, जहां पद 1174 है, जबकि आरटेट अभ्यर्थी महज 794 हैं। इसी तरह जालौर में 1478 पदों के लिए भर्ती होगी, वहां आरटेट धारकों की संख्या 1 हजार 62 है। पाली में पदों की संख्या 2614 है तो वहां आरटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की तादाद 2751 है। इसी तरह बाड़मेर में 2832 पदों के लिए भर्ती होनी है वहां आरटेट उत्तीर्ण युवाओं की संख्या 1909 है। राजसमंद में दो हजार 72 पदों के लिए भर्ती होगी। वहां आरटेट उत्तीर्ण युवाओं की संख्या 2359 है। शिक्षा में जागरूक जिले के युवाओं को अब इन जिलों में जाकर नौकरी के लिए फाइट करनी पड़ेगी।आरपीएससी में रहा दबदबा
झुंझुनूं जिले के युवाओं का सरकारी नौकरियों में दबदबा रहा है। वर्ष 2005 में हुई थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में अकेले इस जिले के युवाओं ने कुल 35 हजार में 15 हजार से अधिक पदों पर कब्जा जमाते हुए छाप छोड़ी थी। इसी वर्ष सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती में भी 28 हजार पदों के मुकाबले यहां के 10 हजार से अधिक अभ्यर्थी चयनित हुए। इस बार भी आरपीएससी से भर्ती परीक्षा करके राज्य स्तर पर मेरिट बनती तो संभवत: जिले के हजारों युवाओं को चयन होता।
source- bhaskar

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

exam.rajpanchyat.gov.in | शिक्षक भर्ती जैसलमेर को मिले 505 पद

शिक्षक बनने की होड़ में लगे अभ्यर्थी इन दिनों खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। लम्बे इंतजार के बाद सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती को हरी झंडी दिखा दी है। राज्य भर में 41 हजार शिक्षकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू हो रही है। इस बार जिला परिषद के माध्यम से हो रही भर्ती प्रक्रिया में जिले के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता मिलेगी। एक अभ्यर्थी एक ही जिले से आवेदन कर सकेगा जिससे बाहरी जिलों के अभ्यर्थियों के जैसलमेर आने की उम्मीद कम है। इस दौरान नियुक्त होने वाले शिक्षक उसी जिले में ही कार्यरत रहेंगे। शेष त्नपेज १६
बाहरी जिलों के अभ्यर्थी बाजी मार लेते थे:पूर्व में हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा में बाहरी जिलों के अभ्यर्थी बाजी मार लेते थे। वर्ष 2005 व 2007-08 में जिले के 1400 पदों पर 70 प्रतिशत अभ्यर्थी बाहरी थे। ऐसे में उन्होंने ज्वॉइन करने के कुछ समय बाद अपने- अपने जिलों के लिए स्थानांतरण करवा लिया जिससे पुन: रिक्त पद हो गए। बाहरी अभ्यर्थियों के आने से स्थानीय अभ्यर्थियों के साथ- साथ जिले की शिक्षण व्यवस्था को भी नुकसान हुआ। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।
महासंग्राम के लिए जुटे अभ्यर्थी : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की कवायद लंबे समय से चल रही थी। जिसके चलते अभ्यर्थी काफी समय से तैयारी में लगे हुए हैं। चार वर्षों बाद आई भर्ती के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी तैयार हो चुके हैं। इस बार जिला परिषद के माध्यम से हो रही भर्ती प्रक्रिया में हर अभ्यर्थी अपना पूरी ताकत झौंकना चाह रहा है। अभ्यर्थी राजेश ने बताया कि ऐसा मौका पहले कभी नहीं मिला था, रोजाना 5 से 7 घंटे पढ़ाई कर रहा हंू। वहीं प्रीति ने बताया कि मैं पूरी तरह से तैयार हंू। एसटीसी व बीएड धारकों ने गत वर्ष हुई आरटेट परीक्षा में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी। आरटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी पूरी मेहनत से आगामी भर्ती परीक्षा के लिए जुट गए हैं और वे इसे महासंग्राम से कम नहीं समझ रहे हैं।
यह है स्थिति
प्राथमिक
जिले में स्कूलों की संख्या 935
नामांकन 42931
स्वीकृत शिक्षक 1917
कार्यरत 1020
रिक्त 897
उच्च प्राथमिक
स्कूलों की संख्या 310
नामांकन 41210
स्वीकृत शिक्षक 1221
कार्यरत 987
रिक्त 234

1500 से अधिक अभ्यर्थी
एक अनुमान के मुताबिक जिले में एसटीसी व बीएड धारक आर टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या 1500 के लगभग है। कई अभ्यर्थी इस आंकड़े को कम भी बता रहे हैं। ऐसे में वर्तमान में बेरोजगार शिक्षकों में से 30 से 40 प्रतिशत को सरकारी शिक्षक की नौकरी मिलना लगभग तय है। वहीं ज्यादा अभ्यर्थी नहीं होने से इस बार प्रतिस्पर्धा कम रहेगी।
505 पदों पर होगी भर्ती
राज्य में हो रही 41 हजार पदों की भर्ती में जैसलमेर को 505 पद मिले हैं। जिसमें पहली से पांचवीं तक के लिए 303 और 6 से 8 तक के 202 शिक्षकों की भर्ती होगी। जिले में वर्तमान में कुल 1100 से अधिक पद रिक्त है। इस भर्ती प्रक्रिया से 505 रिक्त पद भर जाएंगे और जिले की शिक्षण व्यवस्था कुछ हद तक मजबूत होगी।
जिले के अभ्यर्थियों को मिलेगी प्राथमिकता
इस बार जिला परिषद से शुरू हो रही भर्ती प्रक्रिया में यह निर्धारित किया गया है कि एक अभ्यर्थी एक ही जगह से आवेदन कर सकेगा और उसे उसी जिले में ही नौकरी करनी पड़ेगी। स्थानांतरण नहीं हो सकेगा। इसके चलते अधिकांश अभ्यर्थी अपने जिलों से ही आवेदन करेंगे। जैसलमेर जिले के अभ्यर्थियों को इससे काफी लाभ मिलेगा।
॥जिला परिषद के माध्यम से पहली बार परीक्षा का आयोजन होगा। जिले में कवायद शुरू हो गई है और 2 मार्च से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। जिला परिषद अपने स्तर पर पूर्ण रूप से परीक्षा के सफल इंतजाम कर रहा है। ञ्जञ्ज
अब्दुला फकीर, जिला प्रमुख
Source- BHASKAR 
 

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

exam.rajpanchyat.gov.in | शिक्षक भर्ती से बाहर हुए चार लाख डिग्रीधारी बेरोजगार

जयपुर.राज्य सरकार की लेटलतीफी ने प्रदेश के चार लाख डिग्रीधारी बेरोजगारों को शिक्षक भर्ती से बाहर कर दिया। ये युवा बीएड, एमएड, बीएसटीसी योग्यताधारी हैं और कई साल से भर्ती का इंतजार कर रहे थे।

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरटेट) उत्तीर्ण होने की अनिवार्यता ने यह संकट पैदा किया। राज्य में आरटेट एक बार ही हुई है, ऐसे में ये बेरोजगार शिक्षक भर्ती के साथ ही अगले आरटेट की तैयारी में भी लगे थे। अगले आरटेट से पहले यह भर्ती पूरी हो जाने से कई युवाओं का भविष्य बर्बाद होने का खतरा है।

राज्य में करीब 60 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं। नए सत्र में शिक्षक उपलब्ध कराने के मकसद से राज्य सरकार इनकी भर्ती जल्द पूरा करना चाहती है। पिछले शिक्षा सत्र में एनसीटीई के निर्देशों के बाद जल्दबाजी में आरटेट कराया गया। बड़ी संख्या में युवा पहले प्रयास में परीक्षा पास नहीं कर सके।

दूसरी बार आरटेट होने का इंतजार करते रहे, लेकिन तिथि अब तक तय नहीं हो सकी। ऐसी स्थिति में केवल वे ही युवा भर्ती में शामिल होंगे जिनके पास आरटेट का प्रमाण-पत्र है। शिक्षक भर्ती संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप कलवानिया का कहना है सरकार ने यदि भर्ती प्रक्रिया से वंचित रहने वाले डिग्रीधारी युवाओं को मौका नहीं दिया तो बड़ी संख्या में युवाओं को सरकारी नौकरी की आस छोड़नी पड़ेगी। लंबी समयावधि में भर्तियां निकलने से कई उम्र सीमा को पार कर दौड़ से बाहर हो जाएंगे।

क्या हो सकता है विकल्प

भर्ती प्रक्रिया के साथ ही आरटेट का आयोजन भी कराया जाए। आरटेट पास कैंडीडेट को भर्ती योग्य माना जाए। अभ्यर्थियों का तर्क है कि जब सीटेट दो बार हो चुका है तो आरटेट में देरी का खमियाजा वे क्यों भुगतें?

ऐसे मिल सकता है मौका

राज्य में फिलहाल व्यवस्था है कि स्नातक फाइनल ईयर का छात्र पीटीईटी में शामिल हो सकता है। बीएड के लिए चुने जाने पर उसे काउंसलिंग से पहले निर्धारित अंकों से स्नातक उत्तीर्ण की मार्कशीट देनी होती है। यही व्यवस्था बीएसटीसी व एमएड में लागू है। सरकार शिक्षक भर्ती में बेरोजगारों को मौका देने के लिए यह फॉर्मूला लागू कर सकती है।

अड़चन यहां :

सरकार के लिए बड़ी अड़चन आरटेट का कम समय में आयोजन है। यदि सरकार ने वैकल्पिक रूप से शिक्षक भर्ती परीक्षा के योग्य मान लिया और यदि समय पर परीक्षा नहीं हुई अथवा रिजल्ट नहीं आ पाया तो प्रदेशभर में नियुक्तिप्रक्रिया अटकने का खतरा।

इन्हें फायदा :

सरकार यदि आरटेट उत्तीर्णता को ही परीक्षा का आधार रखती है तो प्रदेश के उन ढाई लाख छात्र-छात्राओं के लिए अच्छा होगा जिन्होंने पहले प्रयास में ही आरटेट उत्तीर्ण कर ली। राज्य में 41 हजार भर्तियों के लिहाज से उन्हें कम छात्रों की प्रतिस्पर्धा से गुजरना पड़ेगा।


मापदंडों का पालन करना मजबूरी

प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा अशोक संपतराम का कहना है कि एनसीटीई के मापदंडों का पालन करना हमारी मजबूरी है। यह जरूर है कि इसका आयोजन एक बार ही होने से काफी युवा भर्ती में शामिल नहीं हो सकेंगे। उन्हें शिक्षक बनने के लिए आरटेट क्लियर करना जरूरी है।

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

exam.rajpanchyat.gov.in बीकानेर में 881 पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती

बीकानेर | जिला परिषद ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है। इसी माह की 27 तारीख को विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। बीकानेर में 881 रिक्त पदों के लिए शिक्षकों की भर्ती होगी। फार्म ऑन लाइन भरे जाएंगे। राज्य सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए जिला कलेक्टर डॉ. पृथ्वी को समन्वयक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एम.एल.खींची को अतिरिक्त समन्वयक बनाया है। खींची ने बताया कि जिले में कुल रिक्त पदों की संख्या 912 है। इनमें से गुर्जर आरक्षण के कारण चार प्रतिशत पद रिजर्व रखे जाएंगे। शेष रिक्त 881 पदों के लिए विज्ञप्ति 27 फरवरी को जारी कर दी जाएगी। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के फार्म दो मार्च से पंचायतराज विभाग की वेब साइट 222.द्ग3ड्डद्व.ह्म्ड्डद्भश्चड्डठ्ठष्द्धड्ड4ड्डह्ल.द्दश1.द्बठ्ठ पर ऑन लाइन उपलब्ध होंगे। फार्म भरने की अंतिम तिथि दो अप्रैल रखी गई है। कियोस्क पर फार्म भरने का शुल्क दस रुपए रखा गया है। प्रश्न पत्र राज्य स्तर पर सभी जिलों के अलग-अलग होंगे। परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले चरण में प्राथमिक विद्यालय और दूसरे चरण में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Rajasthan 3rd Grade teache Mpdel Paper | Rajasthan 3rd Grade teache Solved paper | Rajasthan 3rd Grade teache Answer key | exam.rajpanchyat.gov.in

Rajasthan 3rd Grade teache Mpdel Paper | Rajasthan 3rd Grade teache Solved paper | Rajasthan 3rd Grade teache Answer key | exam.rajpanchyat.gov.in
Visit us for All Info
Click Here
Rajasthan 3rd Grade teache Mpdel Paper, Rajasthan 3rd Grade teache Solved paper, Rajasthan 3rd Grade teache Answer key,  exam.rajpanchyat.gov.in, www.exam.rajpanchyat.gov.in

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Rajastah 3rd Grade Teache info by www.azINDIA.co.in

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में चुने जाने वालों के लिए मूल जिले में 15 साल तक ठहराव की बंदिश नहीं रहेगी।

जयपुर.तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में चुने जाने वालों के लिए मूल जिले में 15 साल तक ठहराव की बंदिश नहीं रहेगी। हालांकि शिक्षा और पंचायती राज विभाग का मानना है कि ये नियम लागू करने से महिलाओं के लिए खासी परेशानी हो सकती है, लिहाजा कम से कम पांच साल तक ठहराव सुनिश्चित करने की योजना बनाई जा रही है।


ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने बताया कि वर्तमान भर्ती में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए फिलहाल 15 साल तक ठहराव का नियम लागू नहीं किया गया है। इसे लागू करने की कवायद जरूर हुई थी, लेकिन इसे मौजूदा भर्ती नियमों से नहीं जोड़ा गया है। हालांकि इस संबंध में उच्च स्तर पर फैसले की गुंजाइश है। उनका मकसद प्रदेश के दूरदराज के स्कूलों में शिक्षकों का ठहराव सुनिश्चित करना है। फिर भी इसमें महिलाओं की परेशानी देखते हुए समय-सीमा कम की जाएगी।


उन्होंने बताया कि यह प्रावधान किया जा रहा है कि प्रथम नियुक्ति वाले स्थान पर कम से कम पांच साल तक एक शिक्षक जरूर सेवा दे। इस बारे में जल्द ही अंतिम फैसला कर लिया जाएगा। राज्य में प्रतिबंधित जिलों से बड़ी संख्या में शिक्षकों को दस साल से ज्यादा समय गुजरने के बावजूद तबादला नहीं होने के कारण भारी असंतोष है। ऐसे में नई नियुक्तियों की ठहराव समय-सीमा तय करने के लिए विभागीय स्तर पर प्रयास हुए, लेकिन फैसला नहीं हो सका।


भर्ती परीक्षा को लेकर कलेक्टर-सीईओ को निर्देश जारी


पंचायती राज विभाग ने शिक्षक भर्ती के संबंध में सभी कलेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के अलावा परीक्षा नियंत्रक को दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। विभाग की सचिव एवं आयुक्त अपर्णा अरोड़ा ने बताया कि द्वितीय स्तर पर कक्षा 6 से 8 तक के लिए 200 अंकों का पेपर होगा। इसमें विद्यालय विषय के 120 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। विषयवस्तु सैकंडरी स्तर की होगी। टेट प्रमाण-पत्र में हासिल की गई विषय विशेषज्ञता विज्ञान-गणित, सामाजिक अध्ययन के अलावा भाषा विषयों के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 अप्रैल है।


कर रहे हैं कई आवेदन, दे सकेंगे एक ही विषय की परीक्षा


मौजूदा आवेदन प्रक्रिया में प्रदेश में कई अभ्यर्थी इस आस में एक से ज्यादा विषय के लिए अलग-अलग आवेदन कर रहे हैं कि अंतिम समय पर नियमों में फेरबदल होने पर उनके लिए ज्यादा विकल्प बने रहें। अभ्यार्थियों की पीड़ा यह है कि परीक्षा एक ही दिन, एक ही समय पर होने के कारण उनके लिए बस किसी एक विषय को चुनना ही विकल्प रह गया है। कई अभ्यार्थियों की एक से ज्यादा विषयों में अच्छी पकड़ हैं और उनके लिए विकल्प चुनना भारी परेशानी भरा साबित हो रहा है। अधिकारियों का कहना है कि परीक्षार्थी को अपनी ओर से श्रेष्ठ विषय का चुनाव कर परीक्षा देनी चाहिए। हर विषय की परीक्षा अलग-अलग दिन कराने की योजना नहीं है।
source- bhaskar
Enter your email address:for Gk and Job News

अपने मेल बॉक्‍स में फ्री सामान्‍य ज्ञान के लिए अपना ईमेल Subscribe करें

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Ads

http://recruitment4yo.blogspot.in/p/join-by-mail-all-info.html

Rajasthn Teacher GK

Rajasthan CENSUS-2011 (1) सामान्य ज्ञान-1 (1) सामान्य ज्ञान-10 (1) सामान्य ज्ञान-11 (1) सामान्य ज्ञान-12 (1) सामान्य ज्ञान-13 (1) सामान्य ज्ञान-14 (1) सामान्य ज्ञान-15 (1) सामान्य ज्ञान-16 (1) सामान्य ज्ञान-17 (1) सामान्य ज्ञान-18 (1) सामान्य ज्ञान-19 (1) सामान्य ज्ञान-2 (1) सामान्य ज्ञान-20 (1) सामान्य ज्ञान-21 (1) सामान्य ज्ञान-22 (1) सामान्य ज्ञान-23 (1) सामान्य ज्ञान-24 (1) सामान्य ज्ञान-25 (1) सामान्य ज्ञान-27 (1) सामान्य ज्ञान-28 (1) सामान्य ज्ञान-29 (1) सामान्य ज्ञान-3 (1) सामान्य ज्ञान-30 (1) सामान्य ज्ञान-31 (1) सामान्य ज्ञान-32 (1) सामान्य ज्ञान-33 (1) सामान्य ज्ञान-34 (1) सामान्य ज्ञान-35 (1) सामान्य ज्ञान-36 (1) सामान्य ज्ञान-37 (1) सामान्य ज्ञान-38 (1) सामान्य ज्ञान-39 (1) सामान्य ज्ञान-4 (1) सामान्य ज्ञान-40 (1) सामान्य ज्ञान-41 (1) सामान्य ज्ञान-42 (1) सामान्य ज्ञान-43 (1) सामान्य ज्ञान-44 (1) सामान्य ज्ञान-45 (1) सामान्य ज्ञान-5 (1) सामान्य ज्ञान-6 (1) सामान्य ज्ञान-7 (1) सामान्य ज्ञान-8 (1) सामान्य ज्ञान-9 (1)

Popular Posts