Govt. job news by mail...............

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Enter your email address:


अपने मेल बॉक्‍स में फ्री रोजगार समाचार के लिए अपना ईमेल Subscribe करें
After Subscribe Check Your Email ID and Click

Subscribe via Email


http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

RTET, 3rd Grade Teacher Rajasthan

बोर्ड की गलती, खामियाजा भुगतेंगे आरटेट अभ्यर्थी

अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की गलती का खामियाजा आरटेट में बैठे प्रदेश के सैकड़ों अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ सकता है। बोर्ड द्वारा ली गई आरटेट परीक्षा में दो प्रश्नों के उत्तर गलत जांचने के कारण अनेक अभ्यर्थियों की प्रतिशत प्रभावित हुई है। इसके चलते राज्य सरकार द्वारा की जाने वाली थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती में प्रदेश के सैकड़ों अभ्यर्थी सम्मिलित होने से वंचित हो जाएंगे।

बोर्ड की ओर से जुलाई 2011 में ली गई आरटेट परीक्षा में डी सीरीज के प्रश्नपत्र में प्रश्न संख्या 117 और 124 के उत्तरों की बोर्ड ने गलत जांच की है। अभ्यर्थियों के उत्तर सही होने पर भी बोर्ड ने उन्हें गलत करार दे दिया है। इसके चलते जिन अभ्यर्थियों ने सही विकल्प भरे थे, उसके बाद भी उनके दो अंक कट गए हैं। अजमेर निवासी अभ्यर्थी कपिल परमार भी ऐसे ही अभ्यर्थियों में शामिल है। कपिल ने सूचना के अधिकार के तहत जब बोर्ड से ओएमआर शीट की प्रति और बोर्ड द्वारा जारी की गई उत्तर की का मिलान किया तो इसका खुलासा हुआ।

"पहले बता देते, अब परिणाम जारी हो चुका है। अब क्या किया जा सकता है।"

पीसी जैन,
विशेषाधिकारी (परीक्षा) व सह समन्वयक आरटेट


ये हैं प्रश्न जिनके उत्तर बोर्ड ने गलत जांचे

प्रश्न संख्या 117- भारतीय संविधान भाग 4, अनुच्छेद 51 ए में नागरिकों के कितने मूल कर्तव्य वर्णित हैं?

विकल्प- अ 10, ब 12, स 15 और द 11।

बोर्ड ने विकल्प‘ अ ’को सही माना, जबकि परमार समेत अनेक अभ्यर्थियों ने विकल्प ‘द ’ को सही किया।

इसलिए है सही

अभ्यर्थियों ने मूल कर्तव्य 11 बताए। बोर्ड की कक्षा 10 की गणित (द्वितीय भाग) के अंतिम पृष्ठ पर भी मूल कर्तव्य 11 ही बताए गए हैं। जबकि आरटेट की ओएमआर शीट की जांच में इसे गलत बताते हुए 10 मूल कर्तव्य को सही बताया है।

प्रश्न संख्या 124 : महात्मा गांधी ने अपनी आत्मकथा किस भाषा में लिखी?

विकल्प : ए हिंदी, ब मराठी, स गुजराती और द अंग्रेजी विकल्प दिए गए।

बोर्ड ने इस प्रश्न का उत्तर ‘द ’अंग्रेजी सही करार दिया। लेकिन वास्तविकता यह है कि महात्मा गांधी ने अपनी आत्मकथा गुजराती में लिखी थी। अभ्यर्थियों ने विकल्प ‘स’ अर्थात गुजराती सही किया लेकिन परीक्षकों ने इसे गलत करार देकर अंक काट दिए।

एक अंक मिल जाता तो थर्ड ग्रेड का पात्र हो जाता

परमार के मुताबिक आरटेट में उसे 89 अंक मिले हैं। अगर बोर्ड दो प्रश्न सही करार देता है, तो उसके अंक हो जाते हैं 91 और वो थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा में बैठने का पात्र हो सकता है। परमार के मुताबिक प्रदेश के ऐसे सैकड़ों अभ्यर्थी हैं, जो एक अंक से ही पिछड़ रहे हैं।

सचिव ने दिया यह जवाब

अगस्त 2011 में बोर्ड ने आरटेट का परिणाम घोषित कर दिया था। इसके तुरंत बाद ही परमार ने सूचना के अधिकार के तहत बोर्ड में अर्जी दायर कर दी थी। लेकिन बोर्ड ने जवाब देने में काफी विलंब किया। बोर्ड सचिव व समन्वयक मिरजूराम शर्मा ने सूचना के अधिकार के तहत परमार को दिए जवाब में लिखा-

‘विषय- प्रश्न पुस्तिका के उत्तर में त्रुटि के बाबत। उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि प्रश्न पुस्तिका में त्रुटि की सूचना आप द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित होने के बहुत समय बाद प्राप्त हुई है। अत: इस पर अब कोई कार्रवाई करना संभव नहीं है।’

गणित की किताब के पीछे ये छपे हैं 11 मूल कर्तव्य

1. संविधान का पालन करें और उसके आदर्शो, संस्थाओं, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्रगान का आदर करें।

2. स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले, उच्च आदर्शो के हृदय में संजोये रखें और उनका पालन करें।

3. भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण बनाए रखें।

4. देश की रक्षा करें और आह्वान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करें।

5. भारत के सभी लोगों में समरसता और सामान भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें, जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग पर आधारित सभी भेदभावों से परे हो, ऐसी प्रथाओं का त्याग करें जो महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध हो।

6. हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझें और उसका परीक्षण करें।

7. प्राकृतिक पर्यावरण की जिसके अंतर्गत वन, झील, नदी और वन्य जीव हैं, रक्षा करें, और उसका संवर्धन करें तथा प्राणी मात्र के प्रति दया भाव रखें।

8. वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें।

9. सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखें और हिंसा से दूर रहें।

10. व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का सतत प्रयास करें, जिससे राष्ट्र निरंतर बढ़ते हुए प्रयत्न और उपलब्धि की ऊंचाइयों को छू सके।

11. 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को उनके अभिभावक अथवा संरक्षक या प्रतिपालक जैसी भी स्थिति हो शिक्षा के अवसर प्रदान करें।


आत्मकथा गुजराती में लिखी :

विकीपीडिया दे इन्साइक्लोपीडिया के मुताबिक ‘सत्यना प्रयोगों अथवा आत्मकथा’(द स्टोरी ऑफ माई एक्सपीरियंस विद ट्रुथ) मूलत: गुजराती भाषा में लिखी है। इसका अंग्रेजी में अनुवाद महादेव देसाई ने किया।

 
 
 
 

Source: bhaskar.com

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Rajasthan 3rd grade Teacher Time Table 2012

थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 13 मई को 
जयपुर। प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 13 मई को होगी। पंचायती राज विभाग की ओर से आयोजित भर्ती में हर जिले में अलग-अलग पेपर होगा। परीक्षा केंद्र भी जिला मुख्यालयों पर ही बनेंगे। लेवल 1 और 2 के लिए अलग-अलग पारियों में पेपर होगा।
जो अभ्यर्थी एसटीसी, बीएड व टैट भी कर चुके हैं, वे दोनों लेवल के पेपर दे सकते हैं। वहीं जिन बीएडधारी अभ्यर्थियों ने टैट परीक्षा पास कर रखी है, वे लेवल एक के योग्य नहीं माने गए हैं। विभाग ने इसके लिए एनसीटीई के नियमों का हवाला दिया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू होगी। अंतिम तिथि 2 अप्रेल होगी।

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Rajasthan 3rd Grade teache | exma.rajpanchyat

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती : तीन सवालों में उलझे अभ्यर्थी

सीकर.ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा के आवेदनों का इंतजार खत्म हुआ तो हजारों अभ्यर्थी तीन सवालों की गुत्थी में उलझ गए। ये तीन सवाल ऐसे हैं, जिनमें करीब 10 हजार अभ्यर्थी उलझे हुए है। सीकर जिले में कुल 727 पदों के मुकाबले 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। दो मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू होने वाले है। अभ्यर्थी जिला परिषद में लगातार चक्कर लगा रहे हैं। इनके सवालों के जवाब न तो जिला परिषद के पास है और न ही कोचिंग संचालकों के पास। हालात यह है कि कोचिंगों में पढ़ रहे करीब 15 हजार अभ्यर्थी नियम स्पष्ट नहीं होने से मायूस है। अभ्यर्थियों का कहना है कि अब तक कई जिलों की परिषदों ने विज्ञप्तियां जारी की है लेकिन कई पर भी नियम स्पष्ट नहीं हो पा रहे हैं।

इन सवालों में उलझे 10 हजार अभ्यर्थी

1. 10 हजार से अधिक अभ्यर्थी विषय चयन को लेकर उलझे हुए हैं। उदाहरण के लिए, आरटेट में जिन अभ्यर्थियों ने सामाजिक, गणित व विज्ञान विषय को चुना था। वे तृतीय श्रेणी में हिंदी व अंग्रेजी को कैसे चुन सकते हैं? जबकि ग्रेड थर्ड में इन विषयों के चुनाव की ही जानकारी दी गई है।

2. जिन अभ्यर्थियों ने आरटेट लेवल फस्र्ट पास की है और बीएडधारी है। अब क्या वे ग्रेड थर्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट नहीं किया गया है।

3. विषयों के पाठ्यक्रम को लेकर सिलेबस बिंदुबार अभी तक जारी नहीं किया गया है। जबकि अभ्यर्थियों के पास तैयारी के लिए बेहद कम समय शेष है। इसके अलावा अभ्यर्थियों का कहना है कि आरक्षण की कई सीटें भी हटाई जा रही है। बसंत विहार के महावीरसिंह ने बताया कि विभिन्न वर्गो के लिए आरक्षित सीटों को लेकर स्पष्ट नियम ही जारी नहीं किए जा रहे हैं।

वेबसाइट पर न तो नियम और ही अन्य जानकारी

पंचायतराज विभाग ने परीक्षा की संभावित महीना मई रखा है। दो मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। बावजूद अभी तक पंचायत राज विभाग की वेबसाइट पर परीक्षा से संबंधित कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है। सिलेबस के बारे में भी अभ्यर्थी असमंजस में है।

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Rajasthan Teacher recruitment 2012 District wise vacancy SIKAR

Rajasthan Teacher recruitment 2012 District wise vacancy SIKAR
Sikar district Teachers  Notification, Total Post = 727
Rajasthan Teacher recruitment 2012 District wise vacancy SIKAR
Sikar district Teachers  Notification, Total Post = 727

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Rajasthan Teacher-सरकारी स्कूलों में अभी 57 हजार से अधिक शिक्षकों की आवश्यकता!

जयपुर.राज्य में निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के मापदंड के मुताबिक प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अभी 57 हजार से अधिक शिक्षकों की आवश्यकता है। यह जानकारी बुधवार को शिक्षामंत्री बृजकिशोर शर्मा ने विधानसभा में भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी के प्रश्न के लिखित जवाब में दी।

मंत्री ने अवगत कराया कि राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र शिक्षक अनुपात के अनुसार कुल 2,78,098 अध्यापकों की जरूरत होगी। वर्तमान में प्रबोधकों सहित 2,20,649 अध्यापक कार्यरत हैं। वर्तमान में ही 57,449 अध्यापकों की अतिरिक्त आवश्यकता बनती है। उन्होंने बताया कि इनमें से 41 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। इन नवनियुक्त किए जाने वाले अध्यापकों पर अगले तीन सालों में करीब 2612.78 करोड़ रुपए की अनुमानित राशि की अतिरिक्त आवश्यकता होगी।

16 हजार का नामांकन नहीं :

जिले में हुए चाइल्ड ट्रेकिंग सर्वे में 41,158 बच्चों की पहचान हुई थी। इनमें 24,580 बच्चों का ही नामांकन हुआ है। 16,578 बच्चों का नामांकन बाकी है।

विद्यालयों की हालत और होगी खराब :

भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी का कहना है कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक करीब 55 हजार शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं। अगर इनको भी शामिल किया जाए तो करीब 1 लाख शिक्षकों की कमी प्रदेश में है। ऐसे में राज्य सरकार किस प्रकार आरटीई को प्रभावी ढंग से लागू करेगी।
source- bhaskar
Enter your email address:for Gk and Job News

अपने मेल बॉक्‍स में फ्री सामान्‍य ज्ञान के लिए अपना ईमेल Subscribe करें

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitments 2012 – exam.rajpanchayat.gov.in News..

टेट के लेवल वन में पास भी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के योग्य

जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल वन भर्ती परीक्षा में बीएड व टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अस्थायी प्रवेश के आदेश देते हुए संबंधित विभागों से 16 अप्रैल तक जवाब तलब किया है। यह आदेश न्यायाधीश संगीत लोढ़ा ने वीरमाराम व 75 अन्य अभ्यर्थियों की ओर से दायर याचिकाओं की सुनवाई के तहत दिया है।

याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता डॉ. पीएस भाटी, कैलाश जांगिड़, तंवर सिंह व आवरदान आदि ने अदालत में कहा कि पंचायतीराज विभाग ने 24 फरवरी को एक विज्ञापन जारी करते हुए तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए जिला परिषद स्तर पर सभी जिलों में वैकेंसी निकाली।इसके तहत प्रार्थीगणों (जो बीएड तथा आरटेट उत्तीर्ण हैं) ने भी आवेदन किया, लेकिन उन्हें लेवल वन अर्थात कक्षा प्रथम से पांचवीं तक के अध्यापन के लिए अयोग्य करार दे दिया गया।

अधिवक्ताओं का तर्क था कि भर्ती विज्ञापन में ऐसा नहीं कहा गया, आरटेट के लिए जारी गजट नोटिफिकेशन में भी इस तरह की अयोग्यता का जिक्र नहीं था।

source- Bhaskar.com
Enter your email address:for Gk and Job News

अपने मेल बॉक्‍स में फ्री सामान्‍य ज्ञान के लिए अपना ईमेल Subscribe करें

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Rajasthan 3rd Grade teacher

राह में "पंचायती" के रोड़े
जयपुर। प्रदेश के लाखों बेरोजगार अभ्यर्थियों की मास्टर बनने की राह में चार बड़े रोड़े हैं जो या तो थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा को ही अंजाम तक नहीं पहुंचने देंगे या कई योग्य अभ्यर्थियों के सपनों पर पानी फेर देंगे। राज्य की जिला परिष्ादों ने शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति तो निकाल दी है लेकिन इसमें मौजूद विसंगतियां प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए परेशानी बनी हुई हैं। ऎसे में प्री.बीएड, बीएसटीसी और टैट जैसी परीक्षाएं पास कर अब अंतिम पड़ाव पर पहुंचे अभ्यर्थियों को यह नहीं सूझ रहा है कि वे क्या करें...।


रोड़ा 1
टैट के अंक जोड़े

राज्य सरकार ने पिछले वष्ाü शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा-2011 (टैट) के आयोजन के समय जारी अधिसूचना में स्पष्ट रूप से इसे पात्रता परीक्षा कहा था। अभ्यर्थियों ने भी इसे इस रूप में लिया। अब जारी विज्ञप्तियों में टैट में आए अंकों के 20 प्रतिशत को जोड़ने की घोष्ाणा की गई है। शिक्षक भर्ती संघष्ाü समिति के अध्यक्ष संदीप कलवानियां का कहना है इस मुद्दे को लेकर अभ्यर्थियों ने कोर्ट में रिट भी लगा ली है।

रोड़ा 2
केवल प्रथम लेवल

कक्षा 1 से 5 तक के लेवल की भर्ती के लिए अब बीएड योग्यताधारी आवेदन नहीं कर सकते हैं। जबकि टैट के प्रथम लेवल पर इन अभ्यर्थियों को परीक्षा दिलवाई और सरकार ने टैट की अधिसूचना में इन अभ्यर्थियों को जनवरी 2012 तक एक से पांचवी तक के योग्य माना था और नियुक्ति के बाद प्रारम्भिक शिक्षा में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिष्ाद की ओर से मान्यता प्राप्त ब्रिजकोर्स करना था। जिसे सरकार ने नहीं करवाया।

रोड़ा 3
एसटीसी से भेदभाव

एसटीसी अभ्यर्थियों का आरोप है कि पूर्व की शिक्षक भर्तियों में उनके लिए 40 प्रतिशत सीटों का आरक्षण था, इस हिसाब से वर्तमान भर्ती में उनके लिए 16400 सीटें बनती हैं। इसके साथ ही एसटीसी के प्रशिक्षण में कक्षा 6 से 8 भी शामिल हैं लेकिन उन्हें मात्र प्रथम लेवल के लिए योग्य माना है। इस मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने संघष्ाü समिति के अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में मंगलवार को शिक्षा संकुल में प्रदर्शन किया।

रोड़ा 4
आ गए नए विषय

टैट के अर्हक विष्ाय मूल रूप से सोश्यल स्टडी और साइंस थे। अब गंगानगर जिला परिष्ाद के विज्ञापन में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, सिंधी, पंजाबी आदि विष्ायों के लिए पद निर्घारित किए हैं। साथ ही एसएस विष्ाय के पद भी दर्शाए हैं। अब टैट में एसएस की अर्हका प्राप्त अभ्यर्थियों को स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि वे एसएस के अलावा किस विष्ाय के लिए आवेदन करें। करौली के महेंद्र पाराशर, विजय शर्मा ने बताया कि यह विरोधाभाष्ाी है।

रोड़ा 5
सीटैट 2बार,टैट नहीं

राज्य के लाखों एसटीसी और बीएड योग्यताधारी टैट के बिना इस भर्ती परीक्षा के पात्र नहीं बन पा रहे हैं। छात्रों की पीड़ा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से साल में दो बार सीटैट का आयोजन किया गया जबकि राज्य बोर्ड ने मात्र एक बार ही टैट कर इतिश्री कर ली। राजस्थान पत्रिका को ऎसी कई परित्यक्ता महिलाओं ने अपनी व्यथा बताई जो टैट के कारण इस भर्ती से वंचित हो जाएंगी।
source- rajasthan patrika

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Ads

http://recruitment4yo.blogspot.in/p/join-by-mail-all-info.html

Rajasthn Teacher GK

Rajasthan CENSUS-2011 (1) सामान्य ज्ञान-1 (1) सामान्य ज्ञान-10 (1) सामान्य ज्ञान-11 (1) सामान्य ज्ञान-12 (1) सामान्य ज्ञान-13 (1) सामान्य ज्ञान-14 (1) सामान्य ज्ञान-15 (1) सामान्य ज्ञान-16 (1) सामान्य ज्ञान-17 (1) सामान्य ज्ञान-18 (1) सामान्य ज्ञान-19 (1) सामान्य ज्ञान-2 (1) सामान्य ज्ञान-20 (1) सामान्य ज्ञान-21 (1) सामान्य ज्ञान-22 (1) सामान्य ज्ञान-23 (1) सामान्य ज्ञान-24 (1) सामान्य ज्ञान-25 (1) सामान्य ज्ञान-27 (1) सामान्य ज्ञान-28 (1) सामान्य ज्ञान-29 (1) सामान्य ज्ञान-3 (1) सामान्य ज्ञान-30 (1) सामान्य ज्ञान-31 (1) सामान्य ज्ञान-32 (1) सामान्य ज्ञान-33 (1) सामान्य ज्ञान-34 (1) सामान्य ज्ञान-35 (1) सामान्य ज्ञान-36 (1) सामान्य ज्ञान-37 (1) सामान्य ज्ञान-38 (1) सामान्य ज्ञान-39 (1) सामान्य ज्ञान-4 (1) सामान्य ज्ञान-40 (1) सामान्य ज्ञान-41 (1) सामान्य ज्ञान-42 (1) सामान्य ज्ञान-43 (1) सामान्य ज्ञान-44 (1) सामान्य ज्ञान-45 (1) सामान्य ज्ञान-5 (1) सामान्य ज्ञान-6 (1) सामान्य ज्ञान-7 (1) सामान्य ज्ञान-8 (1) सामान्य ज्ञान-9 (1)

Popular Posts