39544 3rd Grade Teachers in Rajasthan | Panchayati Raj Department of Rajasthan

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Panchayati Raj Department of Rajasthan
Invites online applications for the post of approximate 39544 3rd Grade Teachers in Elementary Education. Qualification- For Primary Schools- BSTC + RTET Level-1 (for teaching of class 1-5)Passed.Qualification for Upper Primary or Middle Schools-B.Ed. pass + RTET Level-2(for teaching of class 6-8) Passed.
Age Limit- 35 Years (Relaxation as per Govt.rules).
Last Date for application- Apply online from 02.03.2012 to 02.04.2012.
Procedure for these posts-There will be Separate Advertisement will be published for each district. The Jila Parishad will publish this advertisement and organise separate exam for concern each district.Only objective type questions asking in written exam. No interview will be made and Separate merit list will be prepared for each district.
Expected Exam Date-The expected exam date in May-2012.
For more detail will be available on -

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

AP PSC Deputy Surveyor Recruitment 2012 | Andhra Pradesh PSC Deputy Surveyor Vacancy 2012 www.apspsc.gov.in

AP PSC Deputy Surveyor Recruitment 2012 | Andhra Pradesh Public Service Commission  Deputy Surveyor Vacancy 2012 apply Online at www.apspsc.gov.in

Andhra Pradesh Public Service Commission invites online application for the Posts of 432 Deputy Surveyor . The Eligible and Interested candidates may apply online from official website of Andhra Pradesh Public Service Commission from 15/02/2012 to 15/03 /2012. Some Important Details are given below.

Name and Number Of Posts:

Deputy Surveyor : 432 Posts 
Age Limit :18 - 38 Yaers
Pay scale : Rs 9460 - 27700/-

How To apply : Apply Online from official website of Andhra Pradesh Public Service Commission( www.apspsc.gov.in) from 15/02/2012 to 15/03 /2012.


For More Details regarding Educational Qualification, Application Fee, How To apply please visit : http://website.apspsc.gov.in/Documents/NOTIFICATIONS/131.pdf

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

www.exam.rajpanchayat.gov.in | exam.rajpanchayat.gov.in | Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2012

Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2011 RPSC Zila Parishad Vacancy III Teacher Jobs
www.exam.rajasthan.gov.in Rajasthan 3rd Grade Teacher Exam Result 2010 Rajasthan 3rd Grade Teacher Exam Result | Rajasthan Result of IIIrd RPSC Grade III Teacher Recruitment Exam Result panchayati raj, panchayat raj.
rajshiksha, Education Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2011 RPSC Zila Parishad Department Primary Panchayati Raj Teachers can check their Rajshiksha Teachers i joind in ups danta ram garh panchyat samiti (sikar) as 3rd grade teacher .Kendriya Vidyalaya Recruitment 2011Kendriya Vidyalaya.
Visit us- Click Here
41000 RPSC 3rd grade teacher vacancy 2012 | III grade teacher recruitment exam date |application form |tet marks -main cut-off|www.
exam.rajasthan.gov.in| question and answer


RPSC will be invite application form for forty one thousand (41000) teachers post. It may be invite in January 2012 (according to 20 January 2012 news paper – Rajasthan Patrika). Now TET marks will be added in main cut-off its watage is 20 %.

New format of RPSC III grade teacher exam-
1. 20% marks of TET exam.
2. 80% marks of exam.

Eligibility:-
1. Candidate graduate from any recognized university
2. Must be cleared TET exam according to their category cut-off.

Official website of www.rajpanchayat.gov.in

Some question and answer about third grade vacancy.
1. Total post of 3rd grade teacher vacancy?
Ans- 41000
2. 3rd grade exam date
Ans- it will be declares by Visit us- Click Here


Goverment Jobs & Current Gk..Visit us-

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Exam.rajasthan-खाली रह जाएंगे 17 हजार शिक्षकों के पद

जयपुर . जिला परिष्ादों के जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती होने के बाद भी सरकारी स्कूलों में करीब 17 हजार पद खाली रह जाएंगे। पंचायती राज विभाग ने हालांकि 41 हजार पद स्वीकृत किए हैं लेकिन विशेष्ा पिछड़ा वर्ग के लिए 4 फीसदी सीटें आरक्षित छोड़ी गई हैं। ये सीटें हाईकोर्ट के निर्णय के पालन में आरक्षित रखी गई हैं। जिला परिष्ादें 39 हजार 544 शिक्षकों की भर्ती करेंगी जबकि खाली पदों की संख्या 56 हजार 554 है। यानी भर्ती के बाद 17 हजार 10 पद रिक्त रह जाएंगे।

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Exam.Rajasthan-शेखावाटी में 1805 पदों पर होगी भर्ती

सीकर। प्रदेश की सभी जिला परिषदों की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति 27 फरवरी तक जारी की जाएगी। इस संबंध में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने सभी जिला कलक्टर व मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
वहीं विभाग ने तृतीय श्रेणी भर्ती के जरिए भरे जाने वाले पदों की सूची भी जारी कर दी है। विभाग से निर्देश मिलने के बाद जिला परिषद में गुरूवार को दिनभर अधिकारी विज्ञप्ति जारी करने की तैयारी में जुटे रहे। भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से दो मार्च से ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि दो अप्रेल निर्धारित की है।
दो पारियों में होगी परीक्षा
पंचायतीराज विभाग की ओर से परीक्षा दो पारियों में जिला व तहसील मुख्यालयों पर कराई जाएगी। पहली पारी में प्रथम स्तर (कक्षा एक से पांच) व दूसरी पारी में द्वितीय स्तर (कक्षा पांच से आठ तक) के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा होगी।
ये हैं पद
सीकर 704
चूरू 1081
झुंझुनूं 20
लिखेंगे सरकार को पत्र
सीकर. शेखावाटी में कम पदों से निराश युवाओं ने आंदोलन का एलान किया है। बीएड डिग्रीधारी युवाओं का कहना है कि कई वर्ष के इंतजार के बाद भर्ती की जा रही है। इसमें भी भर्ती परीक्षा से पहले टेट नहीं होने से युवा निराश हैं। इस मामले में राजस्थान शिक्षक भर्ती संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट संदीप कलवानियां ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार से पंचायतीराज मंत्री को पत्र लिखे जाएंगे।
मांग-शेखावाटी में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के काफी कम पद है। इसलिए जिला परिषदों के जरिए भर्ती नहीं हो।
असर- ऎसे में शेखावाटी के युवाओं को दूसरे जिलों में आवेदन करना पड़ेगा। वहीं शेखावाटी के तीनों जिलों में दूसरे जिलों के मुकाबले मेरिट भी ज्यादा रहने की संभावना है। यदि एक विद्यार्थी पांच जिलों से भी आवेदन करता है तो करीब 1500 रूपए का आर्थिक नुकसान होगा।
मांग-आरपीएससी के जरिए हो भर्ती।
असर-आरपीएससी के जरिए भर्ती होने से सभी जिलों के हिसाब से विज्ञप्ति नहीं जारी होकर एक साथ प्रदेशभर के रिक्त पदों की विज्ञप्ति जारी होगी। ऎसे में सभी जिलों के लिए एक ही आवेदन करना होगा।
मांग-प्रदेश के सभी जिलों की एक ही मेरिट बने।
असर-जिला परिषद के जरिए होने वाली भर्ती में सभी जिला परिषदों की ओर से अलग-अलग मेरिट सूची तैयार की जाएगी। ऎसे में ज्यादा मेरिट जाने पर उस जिले के दूसरे विद्यार्थियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
मांग-भर्ती से पहले हो आरटेट परीक्षा।
असर-शेखावाटी के विद्यार्थी भर्ती से पहले आरटेट परीक्षा कराने की मांग पर अड़े हुए है। यदि भर्ती से पहले आरटेट परीक्षा नहीं होती है तो करीब 45 हजार अभ्यर्थियों का शिक्षक बनने का सपना टूट जाएगा। यदि पांच वर्ष तक भर्ती नहीं होती है तो कई बीएड डिग्रीधारी युवा तो आयु सीमा को पार कर जाएगे।
source-patrika

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Exam.Rajasthan-शिक्षक भर्ती का सब्जबाग!

बांसवाड़ा। प्रदेश में अर्से के बाद हो रही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया की शुरूआत में ही बेरोजगारों को झटका लगा है। खासकर जनजाति उपयोजना क्षेत्र के बांसवाड़ा जिले में भर्ती के लिए पदों की स्वीकृति का पिटारा खुलने के साथ ही अभ्यर्थियों में निराशा है। इसके पीछे रिक्त पदों एवं बेरोजगारों की फेहरिस्त के बावजूद पद कम स्वीकृत करना मुख्य कारण माना जा रहा है।

41 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा के साथ ही प्रशिक्षितों में नौकरी की उम्मीद जगी थी। जिला परिषद के माध्यम से हो रही भर्ती में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया के गृह जिले बांसवाड़ा में प्रावि के 459 व उप्रावि के 101 पद के लिए परीक्षा होगी। इसमें से 536 सामान्य एवं 24 विशेष शिक्षक के पद शामिल हैं। इसमें विभिन्न वर्गोü के लिए गिनेचुने पद हंै।

यह है जिले में रिक्त पदों का गणित
जिले में नॉन प्लान में स्वीकृत बजट अनुसार 2090 स्वीकृत पदों में से 1916 पर शिक्षक कार्यरत हैं। शेष 174 रिक्त हैं। प्लॉन में स्वीकृत 21 पद पूरे रिक्त हैं। इसी प्रकार से पंचायती राज में तृतीय श्रेणी अध्यापक के नॉन प्लान मद में बजट अनुसार स्वीकृत 2799 में से 2241 पदों पर शिक्षक कार्यरत हैं व 558 रिक्त हैं। सीएसएस में1488 स्वीकृत के मुकाबले 1175 पद भरे हैं व 313 रिक्त हैं। इस प्रकार से जिले में कुल 1045 तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पद रिक्त हैं।

1998 के बाद ....
इस बार तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती जिला परिषद करेंगी। 1998 के बाद दस साल बाद यह दूसरा मौका है जब तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती परीक्षा का जिम्मा जिला परिषदों को सौंपा गया है। गौरतलब है कि परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे। इसकी अंतिम तिथि दो अप्रेल तय की गई हैं।

भेजे थे प्रस्ताव
सरकार स्तर से प्रस्ताव मांगे जाने पर कुल रिक्त पदों के प्रस्ताव भेजे थे। जिले के लिए प्रावि के 469 पद परीक्षा के लिए मंजूर हुए हैं।
रामनाथ चाहील, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद

आंकड़ों का गणित
कुल पद- प्रावि के 469,
सामान्य शिक्षक 441
विशेष शिक्षक- 18
विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए चार प्रतिशत आरक्षित- 10 पद
उप्रावि के 101 पदों का गणित
सामान्य शिक्षक के 95 एवं विशेष शिक्षक के 6 पद। 
source- patrika

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Exam.Rajasthan-उदयपुर जिले में 2353 शिक्षकों की भर्ती होगी

उदयपुर. जिला परिषद की ओर से तृतीय श्रेणी अध्यापक के 2353 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए जिला परिषद जल्द ही आवेदन आमंत्रित करने वाली है। अभ्यर्थियों को 2 मार्च से ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध होंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल निश्चित की गई है।

अभ्यर्थियों को आवेदन ऑनलाइन ही करना होगा। इसमें अभ्यर्थी आवेदन शुल्क के लिए जन सुविधा केन्द्र पर चालान जमा करा सकेंगे। सामान्य वर्ग के लिए 250 रुपए, ओबीसी के लिए 150 रुपए और एससी/एसटी के लिए 50 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

गौरतलब है कि उदयपुर में कुल पदों में से 789 पद प्रारंभिक शिक्षा और 1564 पद उच्च प्रारंभिक शिक्षा के अध्यापक के लिए हैं।

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Exam.Rajasthan- तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया अगले सप्ताह से

जयपुर,प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से सभी जिला परिषदों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इन भर्ती के लिए 2 मार्च से वेबसाइट पर फार्म मिलेंगे। इन फार्म को जमा कराने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल होगी। परीक्षा मई, 2012 में होने की संभावना है।
इस भर्ती में इंटरव्यू नहीं होंगे और लिखित परीक्षा में मिलने वाले अंकों के अनुसार ही तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए 41,000 पदों के लिए भर्ती होनी है। इसमें से 11,000 पद पहली से पांचवीं कक्षा तक के शिक्षकों के लिए और 30,000 पद छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षकों के लिए होगी।
इन पदों में से अभी जिला परिषदों की ओर से अभी 39,544 पदों के लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे। ये अलग-अलग जिलों में रिक्त पदों के अनुसार अलग अलग होगी। बाकी पद एसबीसी के लिए 4 प्रतिशत की दर से आरक्षित रखे जाएंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अनुसार आवेदन पत्र वेबसाइट www.exam.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।भर्ती की लंबे समय से कवायद चल रही है।

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Exam.Rajasthan-शिक्षक भर्ती का भ्रमजाल

डूंगरपुर। सत्ता में आने के बाद से शिक्षक भर्ती का भरोसा दिला रही कांग्रेस सरकार ने अपने वर्तमान कार्यकाल के उत्तरार्द्ध में भर्ती का मानो भ्रमजाल बिछाया है। 40 हजार शिक्षकों की भर्ती निकाल कर वाहवाही लूट रही सरकार ने जनजाति बहुल डूंगरपुर जिले में महज 237 पदों पर भर्ती स्वीकृत की है। इसमें सामान्य वर्ग पर तो कुठाराघात हुआ ही है, जनजाति वर्ग को भी अपेक्षित सौगात नहीं मिल पाई है। अजा वर्ग की कोहनी पर गुड़ लगाया है। ओबीसी वर्ग की झोली तो पूरी तरह खाली ही रहनी है।
यह है पदों का गणित
भर्ती में डूंगरपुर जिले में 237 पदों पर नियुक्तियां प्रस्तावित हैं। इनमें से उच्च प्राथमिक स्तर के लिए मात्र चार पदों पर नियुक्ति होनी है। यह चारों पद सामान्य वर्ग के लिए हैं। प्राथमिक स्तर के 233 पदों में से 194 पद जनजाति वर्ग के लिए, 34 पद सामान्य वर्ग के लिए तथा तीन पद एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। शेष दो पद विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए हैं, जिन पर भर्ती सुरक्षित रखी जाएगी। 
यह रहेगा कोटा
प्राथमिक स्तर पर जनजाति वर्ग के 194 पद में 39 महिलाओं और 15 विधवा कोटे के लिए आरक्षित है। सामान्य वर्ग के 34 पदों में महिला के छह और विधवा वर्ग के लिए दो पद ही है। एससी वर्ग में मात्र तीन पद ही है। उच्च प्राथमिक में चार पद ही जिले को मिले है। यह चारों सामान्य वर्ग के लिए है।
उम्मीदों पर तुषारापात
पिछले कई वर्षो से नौकरी की राह देख रहे जनजाति क्षेत्र में निवासरत सभी वर्गो के हजारों बेरोजगारों की उम्मीदों पर तुषारापात ही हुआ है। विभाग ने छह माह पूर्व सरकार को उच्च प्राथमिक में 173 और प्राथमिक में 769 रिक्त पदों की सूचना विभाग को भेजी थी। इन छह माह में यह आंकड़ा और ज्यादा हो गया है। एसटी वर्ग में प्राथमिक में 164 और उच्च प्राथमिक में 87 का बेकलॉगथा। इस लिहाज से जनजाति वर्ग अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।
दीपक शर्मा
source- patrika

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

exma.rajasthan-शिक्षकों की भर्ती अब भुला देगी नेतागिरी, पढ़िए आखिर कैसे...

जयपुर. राज्य सरकार की ओर से 41,000 शिक्षक पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही राजनीतिक परेशानियों का दौर शुरू हो गया है।


लंबे समय बाद निकली इन भर्तियों में पदों के जिलेवार आवंटन में जबर्दस्त असंतुलन है। सर्वाधिक 3144 रिक्तियां नागौर में है वहीं, झुंझुनूं में सामान्य वर्ग के लिए एक भी पद नहीं आया है, सिर्फ 20 पद एसबीसी के लिए रखे गए हैं। जयपुर में महज 586 पद रिक्त बताए गए हैं।


लंबे समय से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को अधिक रिक्तियों वाले जिलों से आवेदन करना होगा। इसे लेकर जनप्रतिनिधियों में चिंता बढ़ गई है। इन जनप्रतिनिधियों का कहना है कि वे इस मामले को सरकार के समक्ष उठाएंगे।


क्यों हुआ असंतुलन


सरकार ने प्रतिबंधित जिलों में लंबे समय से कार्यरत शिक्षकों को उनके गृह जिलों में लाने के लिए आवेदन मांगे हैं। 9 जिलों में इनकी संख्या करीब 16,000 है। इन शिक्षकों को हटाने के कारण खाली पदों की संख्या बढ़ी है।


संभावित असर


इन जिलों में पदों की संख्या अधिक होने के कारण अन्य जिलों के अभ्यर्थी आवेदन करेंगे। अगर प्रतिबंधित जिलों से बाहर के अभ्यर्थी चुने जाते हैं तो उनको भी लंबे समय तक वहीं रहना पड़ सकता है।


भर्ती प्रक्रिया


शिक्षकों की भर्ती संबंधित जिला परिषद की जिला स्थापना समिति द्वारा की जाएगी। इसके लिए लिखित परीक्षा जिला और तहसील मुख्यालय पर एक ही निर्धारित तिथि और समय पर होगी। परीक्षा संभवत: मई में हो सकती है। इसमें पहली पारी में प्रथम स्तर (कक्षा १ से ५ं) और दूसरी पारी में द्वितीय स्तर (कक्षा ६ से ८) के लिए परीक्षा होगी।


इसके लिए 27 फरवरी तक विज्ञापन जारी हो जाएंगे और 2 मार्च से फार्म भरे जा सकेंगे? अंतिम तिथि 2 अप्रैल होगी। एक अभ्यर्थी दोनों स्तर के लिए अलग अलग शुल्क देकर आवेदन कर सकेगा।


योग्यता


नियमानुसार शैक्षणिक योग्यता और 35 साल से कम उम्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इस दौरान भर्ती नहीं निकलने के कारण वंचित रहने वाले अभ्यर्थियों को तीन साल तक की छूट मिलेगी।


ऐसा होगा आरक्षण


एससी, एसटी, ओबीसी, एसओबीसी, निशक्तजन, भूतपूर्व सैनिकों, विधवा और परित्यक्ताओं सहित महिलाओं, टीएसपी एरिया के एसटी एसटी और सहरिया जनजाति के लिए नियमानुसार आरक्षण होगा। इसमें 12 प्रतिशत भूतपूर्व सैनिकों और 2 प्रतिशत उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए आरक्षित रहेंगे।


देरी का कारण : भर्ती संबंधी सियासी दिक्कतों से बचने की भी कवायद हुई। इसमें जिला परिषदों के स्थान पर राज्य सरकार के स्तर पर केंद्रीकृत परीक्षा कराने पर सलाह ली गई, लेकिन सहमति नहीं बन पाई। इस कारण मामला अटका रहा।


आरटेट जरूरी : भर्ती में विधवा और परित्यक्ताओं को शामिल होने के लिए आरटेट पास कर प्रमाण पत्र हासिल कर लिया हो।

source-bhaskar

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

GNDU Date Sheet 2012, GNDU Time table, Guru Nanak Dev University Date Sheet

Guru Nanak Dev University Amritsar Under Graduate UG & PG Date Sheet
Guru Nanak Dev University, Amritsar has been announced the informed about GNDU Date Sheet 2012. Guru Nanak Dev University (GNDU) date sheet 2012 is available at the official website of the University.
More detail about GNDU date sheet 2012 is available online at the main official website. Candidates can get all the details from here.
View this url:
http://gndu.ac.in/download/appdsheets.asp

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Andhra Pradesh (AP) TTC Result 2012, Counselling, DIET CET Results

P TTC Results and AP TTC Counseling 2012
Andhra Pradesh Board TTC Results 2012 will announces soon for 1st Year, 2nd Year Entrance Examination.
Every year Andhra Pradesh Board Entrance TTC Results 2012 declared after for admission into Teacher Training Certificate. we will update you soon on Andhra Pradesh TTC Result 2012.

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Rajasthan III Grade Teacher Syllabus 2012

RPSC III Grade Teacher Syllabus 2012 (Panchayati Raj) : The notification for Districtwise recruitment of Teachers in Rajasthan will be issued on March 3, 2012. Applications will be made up to April 02, 2012. The Department of Panchayati Raj Rajasthan has issued the syllabus details for this recruitment for year 2011. We are providing the same here for reference of the applicants. They are advised to keep them updated through various sources from time to time. The syllabus inter alia contains:
1. Pratham Star(FIRST STAGE) – Class I to V : General Knowledge and Current affairs with special reference to Rajasthan -60 marks, Knowledge about Rajasthan Geographical, historical and cultural – 60 marks, Teaching Psychology – 07 marks, School Subjects – Hindi – 7 marks, English - 7 marks, Math – 7 marks, General Science – 7 marks, Socual Studies – 7 marks, Shakshnik Riti Vigyan– Hindi – 7 marks, English - 7 marks, Math – 7 marks, General Science – 7 marks, Social Studies – 7 marks. Total 200 Marks
2. Dvitiya Star (SECOND STAGE) – Class VI to VIII : General Knowledge & Current affairs with special ref. to Rajasthan -20 mark, Knowledge about Rajasthan Geographical/ historical & cultural – 20 mark, Teaching Psychology – 20 mark, Child Psychology – 20 marks, School Subjects – 120 marks. Total 200 Marks :3rd grade teacher syllabus, rajasthan 3rd grade teacher syllabus 2012, 3rd grade syllabus in rajasthan,
Rajasthan 3rd Grade Teacher Exam SyllabusRajasthan 3rd Grade Teacher Exam SyllabusRajasthan 3rd Grade Teacher Exam SyllabusRajasthan 3rd Grade Teacher Exam SyllabusRajasthan 3rd Grade Teacher Exam SyllabusRajasthan 3rd Grade Teacher Exam Syllabus
Syllabus for 3rd grade teachers Rajasthan 2011

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Ads

http://recruitment4yo.blogspot.in/p/join-by-mail-all-info.html

Rajasthn Teacher GK

Rajasthan CENSUS-2011 (1) सामान्य ज्ञान-1 (1) सामान्य ज्ञान-10 (1) सामान्य ज्ञान-11 (1) सामान्य ज्ञान-12 (1) सामान्य ज्ञान-13 (1) सामान्य ज्ञान-14 (1) सामान्य ज्ञान-15 (1) सामान्य ज्ञान-16 (1) सामान्य ज्ञान-17 (1) सामान्य ज्ञान-18 (1) सामान्य ज्ञान-19 (1) सामान्य ज्ञान-2 (1) सामान्य ज्ञान-20 (1) सामान्य ज्ञान-21 (1) सामान्य ज्ञान-22 (1) सामान्य ज्ञान-23 (1) सामान्य ज्ञान-24 (1) सामान्य ज्ञान-25 (1) सामान्य ज्ञान-27 (1) सामान्य ज्ञान-28 (1) सामान्य ज्ञान-29 (1) सामान्य ज्ञान-3 (1) सामान्य ज्ञान-30 (1) सामान्य ज्ञान-31 (1) सामान्य ज्ञान-32 (1) सामान्य ज्ञान-33 (1) सामान्य ज्ञान-34 (1) सामान्य ज्ञान-35 (1) सामान्य ज्ञान-36 (1) सामान्य ज्ञान-37 (1) सामान्य ज्ञान-38 (1) सामान्य ज्ञान-39 (1) सामान्य ज्ञान-4 (1) सामान्य ज्ञान-40 (1) सामान्य ज्ञान-41 (1) सामान्य ज्ञान-42 (1) सामान्य ज्ञान-43 (1) सामान्य ज्ञान-44 (1) सामान्य ज्ञान-45 (1) सामान्य ज्ञान-5 (1) सामान्य ज्ञान-6 (1) सामान्य ज्ञान-7 (1) सामान्य ज्ञान-8 (1) सामान्य ज्ञान-9 (1)

Popular Posts