Rajasthan 3rd grade Teacher recruitment- हर जिले में अलग होगा शिक्षक भर्ती का पेपर

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

जयपुर.राज्य में जिलेवार पद आबंटन को लेकर उलझी 41 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता अब साफ हो गया है। इस परीक्षा का हर जिले के अभ्यार्थियों के लिए अलग-अलग पेपर होगा। हालांकि, परीक्षा एक ही दिन-एक ही समय पर होगी।

मुख्यमंत्री कार्यालय से पदों के रोस्टर को अनुमति मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने संशोधित रोस्टर शुक्रवार को पंचायतीराज विभाग को सुपुर्द कर दिया।

भर्ती विज्ञापन इसी माह

रोस्टर मिलने के साथ ही पंचायतीराज विभाग ने आवेदन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। संभवत: इसी माह भर्ती का विज्ञापन जारी हो जाएगा। भर्ती के लिए पंचायतीराज विभाग नोडल एजेंसी है। भर्ती जिला परिषदों के माध्यम से होने के कारण हर जिले को आवंटित पदों के हिसाब से विज्ञापन जारी होगा।

एक ही दिन होगा पेपर

हर जिले में पूर्व निर्धारित पाठ्यक्रम के दायरे में पेपर तैयार होगा। एक परीक्षार्थी आवेदन भले ही एक से अधिक जिलों के लिए कर सकता है, लेकिन परीक्षा एक ही समय पर होने के कारण वह सही मायने में एक ही पद के लिए पात्र होगा। फिलहाल विभाग भर्ती प्रक्रिया के लिए नियमों को अंतिम रूप दे रहा है।

शिक्षा विभाग के रोस्टर में प्रतिबंधित जिलों के लिए बड़ी संख्या में पद रखने के बाद अन्य जिलों के लिए पदों की कमी के चलते भर्ती में अड़चन पैदा हो गई थी। नया रोस्टर तैयार करते हुए फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय को भिजवाई गई थी। सीएमओ से अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार को शिक्षा विभाग ने प्राथमिक-उच्च प्राथमिक स्कूलों का विषयवार, जिलेवार रोस्टर पंचायतीराज विभाग को दे दिया।

इनका कहना है:

"अब भर्ती में शिक्षा विभाग की भूमिका पूरी हो गई है। हमने पदों का जिलेवार, विषयवार विस्तृत रोस्टर पंचायतीराज विभाग को सुपुर्द कर दिया है। पूरी कोशिश रहेगी कि नई नियुक्तियां नए शिक्षा सत्र के शुरुआती दौर में ही जाएं।"

-अशोक संपतराम, प्रमुख सचिव, शिक्षा विभाग
 

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

RPSC देगी तीसरी ओएमआर शीट और आंसर-की

बीकानेर/जोधपुर.राजस्थान लोक सेवा आयोग(आरपीएससी) अब परीक्षा में और पारदर्शिता करने के लिए परीक्षार्थियों को तीसरी ओएमआर शीट उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा आंसर-की भी मुहैया कराएगा ताकि परीक्षार्थी सवालों का जवाब मिलान कर स्वयं आकलन कर सके। चयन प्रक्रिया में आरपीएससी पर उठ रहे सवालों पर विराम लगाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

शनिवार को भास्कर से विशेष बातचीत में आरपीएससी के चेयरमैन बी.एल.शर्मा ने यह बात कही। शर्मा ने कहा कि अभी तक छात्रों को तीसरी ओएमआर शीट नहीं मिलती थी लेकिन आने वाले दिनों में यह प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसका प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। एपीपी परीक्षा के अंक घोषित नहीं करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आरपीएससी दो तरह की परीक्षाएं कराती है। कुछ परीक्षाओं के अंक घोषित करने पर बाधाएं हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में अधिकांश परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव सवालों की होगी। इससे उत्तर-पुस्तिका की जांच में आसानी होगी।

परीक्षार्थी भी सवालों के जवाब आसानी से मिला सकेंगे। ऑब्जेक्टिव परीक्षा में सवाल का जवाब एक ही होगा। फिलहाल परीक्षा की प्रक्रिया में बहुत कुछ निर्भर जांचकर्ता पर है। कोई जांचकर्ता उस सवाल पर दो तो कोई चार अंक देता है। अब आरपीएससी यह सिस्टम खत्म कर सिर्फ ऑब्जेक्टिव सवालों को ही वरीयता देगी। शर्मा शनिवार को महाराजा गंगासिंह विवि में पीएचडी परीक्षा के साक्षात्कार में भाग लेने पहुंचे थे।

लिखित और साक्षात्कार के अंक जोड़कर बनेगी मैरिट

आरपीएससी शीघ्र ही लिखित और साक्षात्कार के अंक जोड़कर मैरिट बनाने का विचार कर रही है। इस संबंध में आरपीएससी ने एक प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा है। चेयरमैन शर्मा ने कहा कि कई परीक्षार्थी लिखित परीक्षा में 100 में 80 अंक लाता है लेकिन कई बार साक्षात्कार में उसे 20 में चार अंक ही मिलते हैं। इससे परीक्षार्थी के साथ न्याय नहीं हो पाता। इस कारण अब लिखित और साक्षात्कार के अंक जोड़कर मैरिट बनाने पर विचार किया जा रहा है।

मुन्ना भाई को रोकने के लिए स्क्रीनिंग

चेयरमैन शर्मा ने कहा कि आरपीएससी परीक्षाओं में नकल रोकने की जिम्मेवारी सर्वाधिक जिला प्रशासन की है। कारण कि परीक्षा केंद्र संबंधित जिलों में होते हैं। पिछले दिनों ब्लू-टूथ के मार्फत नकल करते पकड़े गए, ऐसे लोगों को अंतिम परीक्षा तक पहुंचने से रोकने के लिए आरपीएससी स्क्रीनिंग परीक्षा कराएगी। ताकि मुन्ना भाई अंतिम परीक्षा तक नहीं पहुंच सकें।

कोचिंग से आयोग की मिलीभगत नहीं : शर्मा

कोचिंग से आरपीएससी के संबंधों को लेकर उठ रहे सवालों पर चेयरमैन शर्मा कहा कि आरपीएससी तमाम परीक्षाएं कराती है और परीक्षाओं में यदि किसी कोचिंग के छात्र उत्तीर्ण हो गए तो ऐसे सवाल उठने लगते हैं लेकिन कोचिंग से आरपीएससी की कोई मिलीभगत नहीं है। आरपीएससी पर उठ रहे सवालों पर स्पष्टीकरण देते हुए उन्होंने कहा कि पद कम होते हैं और परीक्षार्थी अधिक। जाहिर है कि अधिकांश लोग रिजेक्ट होते हैं। रिजेक्ट होने वाले परीक्षार्थी इस तरह के सवाल खड़े करते हैं। जिनका चयन होता है उसे यह प्रक्रिया पसंद आती है।
source- bhaskar news

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

RPSC परिणाम जारी करने को लेकर प्रदेश भर में फैली अफवाहों

फरवरी के अंत तक जारी हो जाएगा ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती का रिजल्ट!

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ग्रेड सेकंड शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम फरवरी माह के अंत तक जारी करेगा। आयोग युद्ध स्तर पर परिणाम जारी करने की तैयारियां कर रहा है। कई कारण ऐसे हैं जिनकी वजह से परिणाम में देरी हो रही है। आयोग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ग्रेड सेकंड के सभी विषयों की करीब 12 लाख उत्तर पुस्तिकाएं हैं।

इनकी जांच की जा रही है। जाहिर है इसमें समय लग रहा है। इसके अलावा एक से अधिक आवेदन भरने, आवेदन पत्रों में विषय आदि के करेक्शन, एक अभ्यर्थी का अलग-अलग केंद्रों पर परीक्षा देना आदि भी देरी का कारण हैं।

आयोग सूत्रों के मुताबिक इस बार ग्रेड सेकंड में साक्षात्कार का प्रावधान भी समाप्त हो चुका है। इससे जांच में देरी हो रही है।इसके मद्देनजर परिणाम सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर तैयार हो रहा है।

दूसरी ओर, आयोग सचिव डॉ. केके पाठक ने परिणाम जारी करने को लेकर प्रदेश भर में फैली अफवाहों को देखते हुए अभ्यर्थियों से कहा है कि आयोग इस माह के अंत तक परिणाम जारी करने की कोशिश कर रहा है।

source-dainikbhaskar

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

General Knowledge in Hindi-अर्थजगत प्रश्‍नोत्‍तरी

अर्थजगत प्रश्‍नोत्‍तरी

1. केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कुछ समय पूर्व किस स्‍थान पर एक नई बैंक नोट पेपर मिल की
    आधारशिला  रखी थी?
2. मजीठिया वेतन बोर्ड ने किस वर्ग के कर्मियों के लिए नए वेतनमान सुझाए हैं?
3. किस सरकारी बचत योजना को 30 नवम्‍बर, 2011 से बंद कर दिया गया है?
4. किस समिति की सिफारिशों के आधार पर सरकार ने लघुबचत योजनाओं पर ब्‍याज दर दिसम्‍बर, 2011 से
    बढाई है?
5. किस कम्‍पनी को इकोनामिक टाइम्‍स का वर्ष 2011 का 'कम्‍पनी ऑफ द ईयर' का पुरस्‍कार मिला है?
6. हाल ही में चर्चित रही खण्‍डेलवाल समिति का संबंध किस क्षेत्र से है?
7. पीपीएफ पर सालाना ब्‍याज दर अब कितनी कर दी गई है ?
8. इकोनामिक टाइम्‍स का वर्ष 2011 का 'बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर' का पुरस्‍कारकिसे मिला है?
9. इंडिया इनोवेशन फण्‍ड में वर्ष 2011-12 में कितनी धनराशि का योगदान करने की घोषणा सरकार ने की है?
10. किस भारतीय उद्यमी को जापान नरेश ने अपने देश के 'आर्डर ऑफ राइजिंग सन' मेडल देकर नवम्‍बर,
       2011 में सम्‍मानित किया है?
11. भारत में श्‍वेतपत्र का प्रकाशन कौन सी संस्‍था करती है?
12. भारत में 'गरीबी हटाओ' का नारा किस पंचवर्षीय योजना में दिया गया था?
13. भारतीय रिजर्व बैंक की स्‍थापना किस वर्ष हुई थी?
14. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्‍ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया?
15. राष्‍ट्रीय आवास बैंक किसका नियन्त्रित उपक्रम है?
16. समन्वित ग्रामीण विकास परियोजना (IRDP) का मुख्‍य लक्ष्‍य क्‍या है?
17. ग्रेशम का नियम का संबंध किस विषय से है?
18. वाणिज्यिक करदाताओं के लिए रिजर्व बैंक की ई-भुगतान प्रणाली चालू करने वाला पहला राज्‍य कौन है
19. सूक्ष्‍म वित्‍त क्षेत्र की समस्‍याओं के अध्‍ययन के लिए रिजर्व बैंक द्वारा गठित समिति का अध्‍यक्ष कौन है
20. आर0टी0जी0एस0 लेन-देनों के लिए निर्धारित ऊपरी सीमा कितनी है
21. बैंकों द्वारा क्रास-सेलिंग करने का क्‍या तात्‍पर्य है
22. जून, 2011 में ट्रेड यूनियनों का तीसरा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन कहॉं हुआ था


उत्‍तरमाला

1. मैसूर
2. पत्रकार
3. किसान विकास पत्र
4. श्‍यामला गोपीनाथ समिति
5. बजाज ऑटो
6. बैंकिंग
7. 8.6 प्रतिशत
8. चंदा कोचर
9. 100 करोड़ रुपये
10. आर0सी0 भार्गव (मारुति सुजुकी)
11. केन्‍द्रीय सांख्यिकीय संगठन
12. पांचवीं पंचवर्षीय योजना में
13. सन् 1935 में 
14. सन् 1949 में
15. भारतीय रिजर्व बैंक का
16. गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को रोजगार दिलाना
17. मुद्रा के प्रचलन से।
18. कर्नाटक
19. वाई0एच0 मालेगाम
20. कोई ऊपरी सीमा निर्धारित नहीं की गई है
21. अपने किसी जमाकर्ता को बीमे का विक्रय करना
22. पेरिस
Enter your email address:for Gk and Job News

अपने मेल बॉक्‍स में फ्री सामान्‍य ज्ञान के लिए अपना ईमेल Subscribe करें

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

General Knowledge in Hindi-अर्थजगत सामान्‍य ज्ञान

अर्थजगत सामान्‍य ज्ञान

1.  भारत में अखरोट का सर्वाधिक उत्‍पादन किस राज्‍य में होता है?
2.  हाल ही में टाटा ग्रुप का उत्‍तराधिकारी किसे चुना गया है?
3.  निजी क्षेत्र के किस बैंक ने हाल ही में बाजार पूँजीकरण के मामले में भारतीय स्‍टेट बैंक को पछाड़ा है?
4.  किस देश ने हाल ही में अपने पहले एक्‍सप्रेस वे का शुभारंभ किया है?
5.  भारतीय जहाजरानी निगम के चेयरमैन कौन हैं?
6.  इण्डियन ऑयल ने गुजरात में 10 लाख टन के एसिटिक एसिड संयंत्र लगाने हेतु किस कंपनी से करार
     किया है?
7.  भारत-एसियान द्विपक्षीय व्‍यापार 2010-11 में बढ़कर कितने डालर हो गया है?
8.  ऑनलाइन रिटेलर तोलमोल डॉट काम ने मुस्लिम उपभोक्‍ताओं को ध्‍यान में रखकर एक मोबाइल लांच
     किया है। इस मोबाइल का नाम क्‍या है?
9.  जलवायु परिवर्तन से संबंधित कारोबारी अवसरों का लाभ उठाने हेतु अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍त निगम ने किस
     भारतीय कंपनी के साथ संयुक्‍त उद्यम की स्‍थापना की है?
10. किस देश की एयरलाइन्‍स ने यात्रा के दौरान उच्‍चतकनीक वाई-फाई मुहैया कराने की घोषणा की है?
11. स्‍टारबक्‍स के संस्‍थापक हार्वर्ड शुल्‍ज को किस पत्रिका ने बिजनेसमैन ऑफ द ईयर सूची में पहला स्‍थान
      दिया है?
12. केन्‍द्रीय जहाजरानी मंत्री कौन हैं?
13. वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर एसोसिएशन ने ओडीशा के किस शहर में अपना केंद्र स्‍थापित करने का प्रस्‍ताव किया है?
14. वर्ष 2020 तक देश में विमान यात्रियों की संख्‍या बढकर कितनी होने की सम्‍भावना है?
15. अल जजीरा चैनल, जिसने हाल ही में भारत में डिशटीवी पर अपने अंग्रेजी चैनल का प्रसारण शुरू किया है,
      मूल रूप से किस देश का है?
16. लाडली लक्ष्‍मी परियोजना हाल ही में किस राज्‍य में की गई है?
17. एन0एम0डी0सी0 ने किस रूसी इस्‍पात कंपनी के साथ हाल ही में समझौता किया है?
18. बर्कशायर हैथवे किस प्रमुख उद्योगपति की कंपनी है?
19. बेल्जियम ने हाल ही में किस भारतीय उद्योग‍पति को 'कमाण्‍डर ऑफ द ऑर्डर ऑफ लियोपोल्‍ड' से
      सम्‍मानित किया है?
20. बीमा क्षेत्र में भागीदारी के लिए किसी बैंक की नेट वर्थ न्‍यूनतम कितनी होनी चाहिए?
21. भारतीय रिजर्व बैंक ने वर्ष 2011 में किस रूसी बैंक को भारत में पहली बार नई दिल्‍ली में अपनी शाखा
      खोलने के लिए लाइसेन्‍स प्रदान किया है
22. सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों के पुन:-पूँजीकरण के लिए भारत ने किस संस्‍था से साफ्ट लोन लिया था?
23. CAPART का संबंध किस विषय से है?
24. अंतर्राष्‍ट्रीय विकास संस्‍था एवं विश्‍व बैंक द्वारा सहायता प्राप्‍त परियोजनाओं की राशि किसके माध्‍यम से
       वितरित की जाती है?
25.  वर्तमान में महारत्‍न कम्‍पनी बनने के लिए केन्‍द्र सरकार ने पिछले तीन वर्ष का औसत व्‍यवसाय कितना
       निर्धारित किया है?
26.  Bank of International Settlements (BIS) कहां स्थित है?
27. हाल ही में चर्चित रहा लवासा कारपोरेशन किस कम्‍पनी से संबंधित है?
28. विश्‍वप्रसिद्ध निवेशक वॉरेन बफेट ने भारत में किस बीमा कम्‍पनी से इस वर्ष गठजोड़ किया था?
29. हाल ही में राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की शुरुआत किस राज्‍य से की गई है?
30. सितम्‍बर, 2011 में बन्‍द की गई DEPB योजना किससे संबंधित थी?
31. नई टेलीकॉम नीति 2011 के तहत अब मोबाइल सेवा लाइसेंस कितने वर्ष के लिए प्रदान करने की बात
      उक्‍त नीति के घोषणापत्र में की गई है ?
32. स्‍वाभिमान योजना के तहत केन्‍द्र सरकार ने कितनी जनसंख्‍या से अधिक वाले कस्‍बों में उन लोगों को
      बैंकिंग सेवाएं देने का निश्‍चय किया है, जिन तक बैंकिंग सेवाएं नहीं पहुँच पाई हैं?
33. बैंकिंग में प्रयुक्‍त शब्‍द संक्षेप IFSC का विस्‍तृत रूप क्‍या है?
34. MICR का विस्‍तृत रूप क्‍या है?
35. NEFT का विस्‍तृत रूप क्‍या है?
36. अर्थशास्‍त्र के क्षेत्र में वर्ष 2011 का नोबेल पुरस्‍कार किसे मिला है?
37. RTGS का विस्‍तृत रूप क्‍या है?
38. ऑपरेशन ट्विस्‍ट क्‍या है ?
39. इन्‍टरनेशनल फूड पॉलिसी एण्‍ड रिसर्च इन्‍सटीट्यूट द्वारा जारी ग्‍लोबल हंगर इण्‍डेक्‍स 2011 में भारत को कौन सा स्‍थान मिला है?
40. संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास कार्यक्रम की मानव विकास रिपोर्ट 2011 में भारत का कौन सा स्‍थान है?
41. किस समिति ने सितम्‍बर, 2011 में ''सार्वजनिक व्‍यय का कुशल प्रबन्‍धन'' शीर्षक रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंपी है?
42. अक्‍टूबर, 2011 में दक्षिण भारत के किस शहर में 'नम्‍मा मेट्रो' के नाम से मेट्रो रेल शुरू की गई है?
43.  भारत की पहली वातानुकूलित डबल डेकर ट्रेन अक्‍टूबर, 2011 से किन दो शहरों के बीच शुरू हुई है?
44.  भारतीय रेल के आधुनिकीकरण हेतु सुझाव प्रस्‍तुत करने के लिए सरकार ने किसकी अध्‍यक्षता में एक समिति नियुक्‍त की है?
45.  UNCTAD की विश्‍व निवेश रिपोर्ट, 2011 के अनुसार वर्ष 2010 में  FDI प्राप्‍तकर्ता देशों में भारत का क्‍या स्‍थान रहा?

46. भारत के किस राज्‍य में मनरेगा के तहत 'अपना खेत अपना काम' योजना शुरू की गई है?
47. मनरेगा परियोजना के तहत वर्ष 2010-11 में कुल कितने लोगों को रोजगार उपलब्‍ध हुआ?
48.  इन्दिरा गांधी राष्‍ट्रीय वृद्धावस्‍था पेंशन योजना में पात्रा आयु 65 वर्ष से घटाकर कितनी कर दी गई है?
49.  जून, 2011 में शुरू की गई राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना का उद्देश्‍य क्‍या है?
50.  एम0 दामोदरन समिति का संबंध किससे है?
51.  केन्‍द्रीय पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2010 में कितने विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ?

उत्‍तरमाला

1.  जम्‍मू और कश्‍मीर
2.  साइरस पलोनजी मिस्‍त्री
3.  एचडीएफसी बैंक
4.  श्रीलंका
5.  एस0 हजारा
6.  बीपी पीएलसी
7.  57.9 अरब डॉलर
8.  कुरान
9.  टाटा कैपिटल
10. चीन
11. फार्चून
12. जी0के0 वासन
13. भुवनेश्‍वर
14. 28 करोड़
15. कतर
16. झारखण्‍ड
17. सेवरुताल
18. वारेन बफेट
19. नरेश गोयल (जेट एयरवेज के संस्‍थापक)
20. 500 करोड़ रुपये
21. इन्‍कम बैंक
22. विश्‍व बैंक
23. ग्रामीण कल्‍याण कार्यक्रमों की सहायता व मूल्‍यांकन से
24. कृषि पुनर्वित्‍त एवं विकास निगम द्वारा
25. 20,000 करोड़ रुपये
26. बेसल (स्विट्जरलैण्‍ड)
27. हिन्‍दुस्‍तान कन्‍स्‍ट्रक्‍शन कम्‍पनी
28. बजाज आलियान्‍ज
29. राजस्‍थान
30. निर्यात प्रोत्‍साहन
31. 10 वर्ष
32. 2000
33. Indian Financial System Code
34. Magnetic Ink Character Recognition
35. National Electronic Fund Transfer
36. थॉमस सार्जेन्‍ट और क्रिस्‍टोफर सिम्‍स (दोनों अमरीकी अर्थशास्‍त्री हैं)
37. Real Time Gross Settelement
38. अमेरिका के फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा दीर्घकालिक ब्‍याज दरों में कमी लाकर उधारियों में वृद्धि कर अर्थव्‍यवस्‍था को बढावा देने के लिए सितम्‍बर, 2011 में शुरू की गई पहल को यह नाम दिया गया है।

39.  67वॉं
40. 134वाँ
41.  सी0 रंगराजन समिति
42.  बेंगलूरू
43.  हावड़ा- धनबाद
44.  सैम पित्रोदा
45.  14 वॉं स्‍थान (25 अरब डॉलर के FDI के साथ)
46.  राजस्‍थान
47.  कुल 5.49 करोड़ लोगों को (कुल 257.15 करोड़ श्रमदिवस रोजगार का सृजन 2010-11 में किया गया)
48.  60 वर्ष
49.  ग्रामीण क्षेत्रों में स्‍वयं सहायता समूहों के माध्‍यम से निर्धनता निवारण
50.  बैंकिंग सेवाओं में सुधार 
Enter your email address:for Gk and Job News

अपने मेल बॉक्‍स में फ्री सामान्‍य ज्ञान के लिए अपना ईमेल Subscribe करें

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

General Knowledge in Hindi- अर्थजगत प्रश्‍नोत्‍तरी

अर्थजगत प्रश्‍नोत्‍तरी

1.  सार्वजनिक क्षेत्र की कम्‍पनियों में विनिवेश के जरिए बजट में कितनी रकम जुटाने का लक्ष्‍य रखा गया था?
2.  बिजली वितरण क्षेत्र में व्‍यापक सुधार के लिए गठित समिति का क्‍या नाम है ?
3.  हाल ही में एक कार पर सवा करोड रुपये की किताब आई है। यह किताब किस कार पर है?
4.  वह कौन सा देश है जो दिसम्‍बर, 2011 में विश्‍व व्‍यापार संगठन में शामिल हुआ है?
5.  पर्यावरण्‍ा संरक्षण में किस प्रदेश के काम को सराहते हुए विश्‍व बैंक ने एक हजार करोड रुपये मंजूर किये हैं?
6. किस मोबाइल कंपनी ने 'सरल रोजगार' नाम से एक नया प्‍लान घोषित किया है?
7. गिफ्ट व ग्रीटिंग बेचने वाली किस कम्‍पनी को भारतीय डाक विभाग ने डाक टिकट बेचने की अनुमति दी है?
8.  राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाले वाहनों के लिए स्‍मार्ट कार्ड जारी करने की योजना सबसे पहले किस शहर में लागू होगी?
9.  बजाज कंपनी ने छोटे बजट को ध्‍यान में रखते हुए कौन सी नई कार  पेश की है?
10.निजी क्षेत्र के किस बैंक ने जनवरी, 2012 में सोशल नेटवर्क फेसबुक से जुडने का निर्णय लिया है?
11.चिप निर्माता कंपनी इंटेल ने दक्षिण अफ्रीका में सेल्‍स एण्‍ड डिस्‍ट्रीब्‍यूशन विंग का एमडी किस भारतीय को नियुक्‍त किया है?
12.कार निर्माता कंपनी हाण्‍डा ने एक छोटी कार बाजार में उतारी है। इसका नाम क्‍या है?
13.किस कंपनी ने 3 से 4 वर्षों के दौरान 5 हजार विकलांगों को अपने यहां नियुक्ति देने की घोषणा की है?
14.अन्‍तर्राष्‍ट्रीय चीनी परिषद का अध्‍यक्ष किस देश को चुना गया है?
15.अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में सबसे बडा निवेशक कौन देश बन गया है?
16.केन्‍द्रीय उत्‍पाद व सीमा शुल्‍क बोर्ड के चेयरमैन कौन हैं?
17.ब्‍लैकबेरी फोन निर्माता कंपनी रिसर्च इन मोशन ने अपने भारतीय कारोबार का प्रबंध निदेशक किसे नियुक्‍त किया है?
18.किस भारतीय उद्योगपति के नाम पर हावर्ड बिजनेस स्‍कूल में एक हाल की बुनियाद रखी गई है?
19.विश्व बैंक ने भारत के स्‍थानीय निकायों की मदद के लिए कितनी राशि का कर्ज देने का निर्णय लिया है?
20.रेल मंत्रालय ने हैदराबाद से चेन्‍नई के बीच हाईस्‍पीड ट्रेन के लिए सर्वेक्षण का ठेका किस देश को दिया है?
21.रिलायंस इण्‍डस्‍ट्री का केजी-6 ब्‍लॉक बंगाल की खाडी में किस स्‍थान पर है ?
22.सरकारी आंकडों के मुताबिक वर्ष 2010-11 में भारत की प्रतिव्‍यक्ति आय क्‍या थी?
23.11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कितनी नई बिजली उत्‍पादन क्षमता में वृद्धि हुई है?
24.किस सोशल नेटवर्किंग साइट ने आई0पी0ओ0 के द्वारा पांच अरब डॉलर जुटाने की योजना बनाई है?
25.प्राकृतिक गैस भण्‍डारों की उपलब्‍धता के मामले में प्रथम स्‍थान किस देश का है?


उत्‍तरमाला 

1.  40 हजार करोड रुपये
2.  शुंगलू समिति
3.  फरारी
4.  रूस
5.  हिमाचल प्रदेश
6.  टाटा डोकोमो
7.  आर्चीज
8.  लुधियाना
9.  आई 60
10.आईसीआईसीआई बैंक
11.देवयानी घोष
12.ब्रिओ
13.एजिस लिमिटेड
14.भारत
15.चीन
16.एस0के0 गोयल
17.सुनील दत्‍त
18.रतन टाटा
19.छह करोड डॉलर
20.जापान
21.कृष्‍णा गोदावरी घाटी
22.रु0 53,331
23.52,000 मेगावाट
24.फेसबुक
25.रूस
Enter your email address:for Gk and Job News

अपने मेल बॉक्‍स में फ्री सामान्‍य ज्ञान के लिए अपना ईमेल Subscribe करें

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Ads

http://recruitment4yo.blogspot.in/p/join-by-mail-all-info.html

Rajasthn Teacher GK

Rajasthan CENSUS-2011 (1) सामान्य ज्ञान-1 (1) सामान्य ज्ञान-10 (1) सामान्य ज्ञान-11 (1) सामान्य ज्ञान-12 (1) सामान्य ज्ञान-13 (1) सामान्य ज्ञान-14 (1) सामान्य ज्ञान-15 (1) सामान्य ज्ञान-16 (1) सामान्य ज्ञान-17 (1) सामान्य ज्ञान-18 (1) सामान्य ज्ञान-19 (1) सामान्य ज्ञान-2 (1) सामान्य ज्ञान-20 (1) सामान्य ज्ञान-21 (1) सामान्य ज्ञान-22 (1) सामान्य ज्ञान-23 (1) सामान्य ज्ञान-24 (1) सामान्य ज्ञान-25 (1) सामान्य ज्ञान-27 (1) सामान्य ज्ञान-28 (1) सामान्य ज्ञान-29 (1) सामान्य ज्ञान-3 (1) सामान्य ज्ञान-30 (1) सामान्य ज्ञान-31 (1) सामान्य ज्ञान-32 (1) सामान्य ज्ञान-33 (1) सामान्य ज्ञान-34 (1) सामान्य ज्ञान-35 (1) सामान्य ज्ञान-36 (1) सामान्य ज्ञान-37 (1) सामान्य ज्ञान-38 (1) सामान्य ज्ञान-39 (1) सामान्य ज्ञान-4 (1) सामान्य ज्ञान-40 (1) सामान्य ज्ञान-41 (1) सामान्य ज्ञान-42 (1) सामान्य ज्ञान-43 (1) सामान्य ज्ञान-44 (1) सामान्य ज्ञान-45 (1) सामान्य ज्ञान-5 (1) सामान्य ज्ञान-6 (1) सामान्य ज्ञान-7 (1) सामान्य ज्ञान-8 (1) सामान्य ज्ञान-9 (1)

Popular Posts