Teacher in Rajasthan- शिक्षक भर्ती परीक्षा आरपीएससी से नहीं हुई तो आमरण अनशन

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा आरपीएससी से कराने की मांग को लेकर रविवार को बेरोजगार शिक्षकों ने आरपीएससी संघर्ष समिति अध्यक्ष श्यामलाल बुनकर के नेतृत्व में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि भर्ती परीक्षा आरपीएससी से नहीं की गई तो छात्रआमरण अनशन करेंगे।
तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती सरकार जिला परिषद से करवा रही है जिसको लेकर छात्रों में रोष है। छात्रों ने बताया कि सरकार जिला परिषद से 41 हजार शिक्षकों की भर्ती निकालकर विषयवार परीक्षा आयोजित करा रही है। प्रत्येक जिले में अलग- अलग विषयों के पदों पर आवेदन मांगे हैं, जिसके चलते प्रत्येक वर्ग के हिस्से में बहुत कम पद आ रहे हैं। सभी जिलों की परीक्षा आयोजित होने से अभ्यर्थी एक ही जिले में परीक्षा दे सकता है, जिससे अभ्यर्थियों को नौकरी में मौका नहीं मिलेगा। जिले में कम मैरिट जाने से कम प्राप्तांक वाले अभ्यर्थी भी नियुक्त हो जाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि मांगें नहीं मानी तो उपखंड कार्यालय, मुख्यमंत्री निवास पर धरना प्रदर्शन व अनशन किया किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान श्यामलाल बुनकर, पवन कुमार जांगिड़, मदनलाल, रामवतार, सोहनलाल, बाबूलाल, पूरणमल मल, मुकेश गुर्जर, मुकेश यादव, मनोज बुनकर, कांतिलाल आदि मौजूद थे। छात्रों ने कस्बे के मुख्य मार्गों से विरोध में रैली भी निकाली।
source- भास्कर न्यूज त्न मनोहरपुर 
 

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

0 Click Hear For Comments:

Post a Comment

Ads

http://recruitment4yo.blogspot.in/p/join-by-mail-all-info.html

Rajasthn Teacher GK

Rajasthan CENSUS-2011 (1) सामान्य ज्ञान-1 (1) सामान्य ज्ञान-10 (1) सामान्य ज्ञान-11 (1) सामान्य ज्ञान-12 (1) सामान्य ज्ञान-13 (1) सामान्य ज्ञान-14 (1) सामान्य ज्ञान-15 (1) सामान्य ज्ञान-16 (1) सामान्य ज्ञान-17 (1) सामान्य ज्ञान-18 (1) सामान्य ज्ञान-19 (1) सामान्य ज्ञान-2 (1) सामान्य ज्ञान-20 (1) सामान्य ज्ञान-21 (1) सामान्य ज्ञान-22 (1) सामान्य ज्ञान-23 (1) सामान्य ज्ञान-24 (1) सामान्य ज्ञान-25 (1) सामान्य ज्ञान-27 (1) सामान्य ज्ञान-28 (1) सामान्य ज्ञान-29 (1) सामान्य ज्ञान-3 (1) सामान्य ज्ञान-30 (1) सामान्य ज्ञान-31 (1) सामान्य ज्ञान-32 (1) सामान्य ज्ञान-33 (1) सामान्य ज्ञान-34 (1) सामान्य ज्ञान-35 (1) सामान्य ज्ञान-36 (1) सामान्य ज्ञान-37 (1) सामान्य ज्ञान-38 (1) सामान्य ज्ञान-39 (1) सामान्य ज्ञान-4 (1) सामान्य ज्ञान-40 (1) सामान्य ज्ञान-41 (1) सामान्य ज्ञान-42 (1) सामान्य ज्ञान-43 (1) सामान्य ज्ञान-44 (1) सामान्य ज्ञान-45 (1) सामान्य ज्ञान-5 (1) सामान्य ज्ञान-6 (1) सामान्य ज्ञान-7 (1) सामान्य ज्ञान-8 (1) सामान्य ज्ञान-9 (1)

Popular Posts