सीकर। पंचायतीराज विभाग की वेबसाइट के हैंग होने के कारण पिछले चार दिनों से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन नहीं भरे जा रहे। ऎसे में युवाओं को रोजाना कई बार रोजगार सेंटरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। अभ्यर्थियों ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन आधा भरने के बाद अचानक वेबसाइट बंद हो जाती है।
इसके बाद काफी प्रयास के बाद भी दुबारा नहीं खुलती। इधर, रोजगार सेंटर संचालकों का कहना है कि दिनभर में महज चार से पांच आवेदन भरे जा रहे हैं। शहर के एक रोजगार सेंटर पर आए जयपुर रोड निवासी बृजमोहन महला ने बताया कि पिछले चार दिनों से फार्म भरने की उम्मीद लेकर आ रहा हूं, लेकिन वेबसाइट हैंग मिलती है।
source- bhaskar, 22 Mar 2012
0 Click Hear For Comments:
Post a Comment