अजमेर। देश के सभी शिक्षा बोर्डो की प्रतिनिधि संस्था कोब्से ने अगले साल से साझा होने जा रही आईआईटी व एआईईईई परीक्षा में विद्यार्थियों को स्कूल स्तरपर 40 प्रतिशत अंक देने पर सहमति जता दी है।
देश के सभी शिक्षा बोर्डो की प्रतिनिधि संस्था कोब्से की गुरूवार को नई दिल्ली में हुई बैठक में इस पर सहमति बनी। राजस्थान सहित अधिकांश बोर्डो ने नई प्रणाली का समर्थन किया। कोब्से अपनी रिपोर्ट मानव संसाधन विकास मंत्रालय को सौंपेगा। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो यह प्रणाली वर्ष 2013 से लागू हो जाएगी।
इस तरह होगा अंक विभाजन
- 40 प्रतिशत अंक, स्कूली स्तर से
- 30 प्रतिशत अंक, एप्टीट्यूट परीक्षा
- 30 प्रतिशत अंक, एडवांस टेस्ट
राज्यों का विवेकाधिकार
राज्य स्तर पर इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए होने वाली आरपीईटी व अन्य परीक्षाओं के लिए यह अंक प्रणाली विवेकाधिकार पर निर्भर करेगी। विभिन्न प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों की 22 फरवरी को होने वाली बैठक में इस पर निर्णय होगा।
इनका कहना है
राजस्थान सहित अधिकांश शिक्षा बोर्डो ने नई अंक प्रणाली पर सहमति जताई है। आगामी फैसला सरकार को करना है।
डॉ. सुभाष गर्ग, अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान
देश के सभी शिक्षा बोर्डो की प्रतिनिधि संस्था कोब्से की गुरूवार को नई दिल्ली में हुई बैठक में इस पर सहमति बनी। राजस्थान सहित अधिकांश बोर्डो ने नई प्रणाली का समर्थन किया। कोब्से अपनी रिपोर्ट मानव संसाधन विकास मंत्रालय को सौंपेगा। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो यह प्रणाली वर्ष 2013 से लागू हो जाएगी।
इस तरह होगा अंक विभाजन
- 40 प्रतिशत अंक, स्कूली स्तर से
- 30 प्रतिशत अंक, एप्टीट्यूट परीक्षा
- 30 प्रतिशत अंक, एडवांस टेस्ट
राज्यों का विवेकाधिकार
राज्य स्तर पर इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए होने वाली आरपीईटी व अन्य परीक्षाओं के लिए यह अंक प्रणाली विवेकाधिकार पर निर्भर करेगी। विभिन्न प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों की 22 फरवरी को होने वाली बैठक में इस पर निर्णय होगा।
इनका कहना है
राजस्थान सहित अधिकांश शिक्षा बोर्डो ने नई अंक प्रणाली पर सहमति जताई है। आगामी फैसला सरकार को करना है।
डॉ. सुभाष गर्ग, अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान
source- patrika
0 Click Hear For Comments:
Post a Comment